बस्‍ती में रास्‍ते को लेकर खूनी जंग, फरसे के वार से हत्‍या; मारपीट में कई घायल

बस्‍ती में रास्‍ते को लेकर खूनी जंग, फरसे के वार से हत्‍या; मारपीट में कई घायल

बस्‍ती में रास्‍ते को लेकर खूनी जंग

बस्‍ती में रास्‍ते को लेकर खूनी जंग, फरसे के वार से हत्‍या; मारपीट में कई घायल

गोरखपुर। हर्रैया थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर दो लोगों ने फरसा से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वहीं उनके हमले में चार अन्य घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे सीएचसी हर्रैया से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी होते ही पूरे गावं में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपितों के घर दबिश दी, मगर उनका कुछ पता न चल सका।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार अजगरा गांव निवासी 40 वर्षीय अमरनाथ पुत्र राम अजोर सरसों की फसल काटने के बाद खेत की जोताई रहे थे। खेत में चरी बोने की तैयारी चल रही थी। उनके साथ उनकी पत्नी किरण व परिवार के रामानंद पुत्र नकछेद व रामानंद के पुत्र विनोद व छठीराम पुत्र राम अजोर सहयोग में थे। इसी दौरान उनके पट्टीदार रामस्वारथ पुत्र रामराज व उनके पुत्र लक्ष्मण और दो अन्य लोग पहुंच गए। राम स्वारथ व उनके पुत्र ने फरसा से खेत में मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया।

फरसे से हमला कर की हत्‍या

अमरनाथ पर फरसे से ताबड़तोड़ वार कर किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामानंद गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में किरण व छठीराम व विनोद को भी चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया। वहां से रामानंद की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, शेष को प्राथमिक इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया।

गांव में भारी पुल‍िस बल तैनात

गांव में एहतिहातन भारी पुलिस बल तैनात कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैया पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। सूचना के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए हर्रैया पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही हत्यारोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।