Blood donation is the biggest service to humanity, 203 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान
- By Habib --
- Sunday, 11 Dec, 2022
Blood donation is the biggest service to humanity
चंडीगढ़। Sant Nirankari Charitable Foundation मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा निरंकारी सत्संग भवन Sant Nirankari Charitable Foundation सैक्टर 30 चंडीगढ़ में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के 203 निरंकारी भक्तों द्वारा नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु सरकारी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल Government Multi Specialist Hospital Sector 32 सैक्टर 16 व सरकारी कालेज एवं अस्पताल सैक्टर 32 चंडीगढ़ के ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई।
इस शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल Sant Nirankari Mandal के ब्रांच प्रशासन विभाग, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल के मैम्बर इंचार्ज आदरणीय श्री एचएस चावला जी के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहुमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा निरंकारी मिशन का संदेश रूहानियत और इंसानियत संग संग के तहत इंसान और परम पिता परमात्मा के बीच रिश्ता कायम करना है क्योंकि इस तरह पूरी मानवता के भाईचारे का रिश्ता बुलन्द होता है। इसी संदर्भ में निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का कहना है कि रक्तदान मानवता की सबसे बडी सेवा है और रक्तदान करके हम मानवता को ओर मजबूत करने में हम अपना योगदान देते है। यह हमारा बुनियादी कर्तव्य है कि हम मानवी बन्धन को मजबूत बनाए।
इसके अतिरिक्त सैक्टर 45 एरिया के मुखी श्री एन0 के0 गुप्ता जी ने श्री एचएस चावला जी, जोनल इंचार्ज, संयोजक तथा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,471 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,31,578 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।
संत निरंकारी मिशन Sant Nirankari mission आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यत: रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।
यह भी पढ़ें