रक्तदान महादान - सत्य पाल जैन
Rakt Daan Maha Daan
चंडीगढ़ 07 मई, 2023. Rakt Daan Maha Daan: एलोहम चर्च ऑफ गॉड ने रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी, सैक्टर 37, चंडीगढ़ में एक विशाल रक्तदान शिविर (mega blood donation camp) का आयोजन किया। इस शिविर में चर्च के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत के एडिशिनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया (Additional Solicitor General of India) व चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन रहें । चर्च के सदस्यों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस शिविर में चर्च के सदस्यों द्वारा १२० यूनिट रक्तदान किया गया।
मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह चर्च माता परमेश्वर को मानता है तथा उन पर विश्वास करता है। चर्च द्वारा रक्तदान एक बहुत ही सराहनीय कदम है, चर्च द्वारा अभी से कई कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। यह चर्च पूरे विश्व में ऐसे ही सेवा कार्यों के द्वारा नमक और ज्योति की भूमिका निभाता है।
अध्यक्ष दीपक सल्होत्रा ने बताया कि उनकी संस्था ने चंडीगढ़ में पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया है। इसके अलावा संगठन द्वारा स्वच्छता अभियान, वृद्धा आश्रम एवं गरीब परिवारों सहित जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने जैसे कई कल्याणकारी कार्य किए जायेंगे । उन्होंने कहा कि हमारा विशेष उद्देश्य चर्च माता परमेश्वर की महिमा पूरे विश्व में चमकाना है इसलिए माता के प्रेम को कल्याणकारी कार्यों के द्वारा जारी रखेंगे।
इस मौके पर चंडीगढ़ के पूर्व मेयर केवल कृष्ण आदिवाल, श्री विजय हंस आदि भी मौजूद रहै।
यह पढ़ें:
चंडीगढ़ में चल रही शॉर्ट फिल्म "फ्रेंड्शिप बुक" की शूटिंग
टाउन वैडिंग कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने सत्य पाल जैन को मांग पत्र सौंपा