Blood donation camp will be organized in Mandi by Sant Nirankari Mission
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

मंडी में निरंकारी मिशन द्वारा 24 अप्रैल को प्रदेश में किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन 

IMG_20230418_133524

Blood donation camp will be organized in mandi

मंडी:मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में 24 अप्रैल का दिन संपूर्ण निरंकारी जगत द्वारा देश एवं दूर देशों में रक्तदान शिविर के आयोजन से मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याण नार्थ हेतु संत निरंकारी मिशन की समाजिक शाखा संत निरंकारी द्वारा भारत वर्ष में स्थापित निरंकारी मिशन की लगभग सभी ब्रांचों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी रक्तदाता स्वेच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे देश एवं उत्साह से रक्तदान करेंगे।

वहीं मिशन के मंडी जोन के जोनल इंचार्ज आर के अभिलाषी ने कहा कि, युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी भ्रमों से मुक्त करवाया, साथ ही समाज उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जिनमें सादा शादियां, नशा मुक्ति एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के उस दौर के उपरांत बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक संदेश 'रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं 'द्वारा सभी श्रद्धालुओं को एक नई सकारात्मक दिशा मिली।

आर के अभिलाषी ने बताया कि मंडी जोन में 24 अप्रैल के दिन निरंकारी शाखा डडौर तथा कुल्लू में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 300 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है।  उन्होंने कहा कि इस शिविर में मिशन के अनुयाई बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।