मंडी में निरंकारी मिशन द्वारा 24 अप्रैल को प्रदेश में किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन
- By Arun --
- Tuesday, 18 Apr, 2023
Blood donation camp will be organized in mandi
मंडी:मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में 24 अप्रैल का दिन संपूर्ण निरंकारी जगत द्वारा देश एवं दूर देशों में रक्तदान शिविर के आयोजन से मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याण नार्थ हेतु संत निरंकारी मिशन की समाजिक शाखा संत निरंकारी द्वारा भारत वर्ष में स्थापित निरंकारी मिशन की लगभग सभी ब्रांचों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी रक्तदाता स्वेच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे देश एवं उत्साह से रक्तदान करेंगे।
वहीं मिशन के मंडी जोन के जोनल इंचार्ज आर के अभिलाषी ने कहा कि, युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी भ्रमों से मुक्त करवाया, साथ ही समाज उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जिनमें सादा शादियां, नशा मुक्ति एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों के उस दौर के उपरांत बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक संदेश 'रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं 'द्वारा सभी श्रद्धालुओं को एक नई सकारात्मक दिशा मिली।
आर के अभिलाषी ने बताया कि मंडी जोन में 24 अप्रैल के दिन निरंकारी शाखा डडौर तथा कुल्लू में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 300 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में मिशन के अनुयाई बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।