थाना 36 पुलिस द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

थाना 36 पुलिस द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

Blood Donation Camp organized by Thana 36 Police

Blood Donation Camp organized by Thana 36 Police

थाना 36 पुलिस की एक अच्छी पहल।
खून का रिश्ता सबसे सस्ता।
शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के 94वें शहादत दिवस पर।
पुलिस कर्मियों ने हादसे में हुए जख्मियों की जिंदगी बचाने के लिए ब्लड डोनेट किया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Blood Donation Camp organized by Thana 36 Police: खून का रिश्ता सबसे सस्ता।शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के 94वें शहादत दिवस पर के उपलक्ष्य पर यूटी साउथ वेस्ट डिविजन की थाना 36 पुलिस द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए सोमवार को थाना 36 में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। 52 के करीब थाना 36 के खूनदानी पुलिस कर्मियों हादसे में जख्मियों की जिंदगी बचाने के लिए अपना खून दान किया।इस खून दान कैंप में श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला का सहयोग रहा।और सैक्टर 32 के जीएमसीएच के डॉक्टरों की ब्लड बैंक की टीम ने ब्लड एकत्रित किया।इस मौके पर थाना 36 के प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि मानवता की सेवा के लिए प्रत्येक नागरिक को साल में कम से कम एक दफा रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने अन्य पुलिस कर्मियों को भी अधिक से अधिक खून दान के लिए प्रेरित किया।

Blood Donation Camp organized by Thana 36 Police

खून दान महादान होता है।उन्होंने कहा कि आपका दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है। वहीं माहखून दान करने वाले और लोगों की जिंदगियों बचाने वाले थाना 36 में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश रसीला ने अब तक 223 बार ब्लड डोनेट कर चुके है। हाल ही उन्होंने 15 मार्च 2025 को पीजीआई में ब्लड डोनेट किया।सब इंस्पेक्टर राकेश रसीला का कहना है कि साल 1982 में उन्होंने पहली बार रक्तदान किया था। जबकि हिमाचल के चहल में कैंप लगा था और वह एनसीसी की तरफ से चहल गए थे। तब से उनका रक्तदान करने का सफर शुरू हो गया। उनका कहना है कि अब उनकी बेटी और बेटा भी रेगुलर ब्लड डोनर बन गए हैं। 

Blood Donation Camp organized by Thana 36 Police

रक्तदान से शरीर रहता है स्वस्थ

उन्होंने बताया कि वह पीजीआइ पुलिस चौकी में कांस्टेबल के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि रक्तदान करने से व्यक्ति ज्यादा स्वास्थ्य रहता है। उनका कहना है कि हर 18 साल से ऊपर के लोगों को रक्तदान करना चाहिए। जब रक्त से किसी की जान बचती है तो काफी खुशी होती है।जहां पर भी शहर में रक्तदान शिविर लगता हैं। वहां पर सब इंस्पेक्टर रसीला पुलिस की वर्दी पहनकर रक्त देने के लिए जाते हैं।जिससे दूसरे लोग अवेयर होते हैं। उनकी बहुत अच्छी पहल है। रक्तदान करने वालों में आईएसबीटी सेक्टर 43 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ,सेक्टर 61 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरजीवन सिंह और थाना 36 पुलिस के सभी पुलिस स्टाफ और महिला कांस्टेबलों के आलावा इसी थाने में ड्यूटी करने वाले दंपति परिवार पुलिस कर्मी सुभाष ने भी ब्लड डोनेट किया।