निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन
Blood Donation Camp
मनीमाजरा में 152 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
मनीमाजरा /चण्डीगढ़, 10 दिसंबर 2023: Blood Donation Camp: सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से आज स्थानीय मौली जगरा रोड स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (निरंकारी मिशन के समाज कल्याण विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 152 निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया इसमें 12 महिलाएं भी शामिल रही। इन सभी ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मिशन के केंद्रीय प्रचारक श्री इंद्रजीत शर्मा जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया, उन्होंने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक सन्देश की याद दिलाते हुए कहा कि ‘‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए’’ रक्त दान करने से रक्तदाता के स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता और बदले में किसी जरूरतमन्द को जीवनदान मिलता है इसलिए रक्त दान महादान है ।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ.पी.निरंकारी जी ने मानव कल्याण हेतु सन्त निरंकारी मिशन द्वारा समय-समय पर भारत के कोने-कोने में न केवल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है बल्कि पौधारोपण, सफाई अभियान, अचानक आने वाली विपदाऐं जैसे भूकम्प या बाढ़ आदि के अवसर पर भी जरूरतमंदों की भरपूर सहायता की जाती है ।
गवर्नमेंट मल्टी-स्पैशल्टी अस्पताल सैक्टर 16 से डा0 नितिका व पी0 जी0 आई0 ब्लड बैंक से डा0 सुचेत सचदेव जी के साथ आई 16 सदस्यों की टीम ने इस शिविर में रक्त के यूनिट एकत्रित किए।
अन्त में स्थानीय मुखी श्री अमरजीत सिंह जी ने पी जी आई चण्डीगढ़ और सरकारी मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल सैक्टर 16 से आई 16 डॉक्टर की टीम, मुख्य अतिथि, जोनल इंचार्ज , सभी गणमान्य व रक्तदाताओं का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि यह सतगुरु माता जी की सिखलाई है कि हमें मानव कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए।चडीगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक श्री करनैल सिंह जी संत निरंकारी सेवादल ने सारे सेवादल को कैंप की मुबारक दी।
यह पढ़ें:
इन्फिनिक्स स्मार्ट 8एचडी, 6299 रु. में अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन