Sant Nirankari Mission संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 15 डी में रक्तदान शिविर का आयोजन
- By Habib --
- Monday, 13 Feb, 2023
'Blood Donation Mahadan' by Sant Nirankari Mission
चण्डीगढ। 'Blood Donation Mahadan' by Sant Nirankari Mission मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच सैक्टर 15 एरिया के सत्संग भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के 137 भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु पीजीआई अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया।
इस शिविर का उद्घाटन आदरणीय श्री एच0 एस0 चावला जी मैम्बर इंचार्ज ब्राचीज चण्डीगढ ,पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व जम्मु कश्मीर के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी। इस अवसर पर उन्होंने कहा निरंकारी मिशन मे सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ब्रह्यज्ञान प्रदान कर मानव को मानव से जोडने का कार्य कर रहा है।
संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान महादान’
इसके अतिरिक्त सैक्टर 15 एरिया के मुखी श्री एस0 एस0 बंग्गा जी ने श्री चावला जी मैम्बर इंचार्ज ब्रांचीज व जोनल इंचार्ज, संयोजक, मुखीयों, क्षेत्रीय संचालक, सेवादल अधिकारियों तथा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डाॅक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।
चण्डीगढ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ0 पी0 निरंकारी जी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,471 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,31,578 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। इसी लडी में आज चंडीगढ़ जोन में 4 रक्तदान शिविर लग रहे हैं।
संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।
यह पढ़ें: