एस सी सी संडे क्रिकेट क्लब द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप, 101 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

एस सी सी संडे क्रिकेट क्लब द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप, 101 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

Blood Donation Camp Organised

Blood Donation Camp Organised

Blood Donation Camp Organised: चंडीगढ़ सेक्टर 37 के एस सी सी संडे क्रिकेट क्लब द्वारा सेक्टर 45 सी के कम्युनिटी सेंटर मैं पहला ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया इस दौरान पीजीआई के प्रोफेसर हेड डॉक्टर आर आर शर्मा मुख्य तौर पर उपस्थित हुए इस दौरान पीजीआई की टीम के अन्य डॉक्टर एकता डॉक्टर पुनीत डॉक्टर सुदी के साथ उनकी टीम मौजूद थी

जानकारी देते हुए एस सीसी क्रिकेट क्लब के सदस्य अमित मित्तल ने बताया कि यह कैंप सुबह 10  बजे से शुरू हुआ और तकरीबन 3:00 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ इस दौरान 101 युवा साथियों ने ब्लड डोनेशन किया

Blood Donation Camp Organised

ब्लड डोनर का उत्साह बढ़ाने के लिए एक और जहां 107 बार ब्लड डोनेट कर चुके भूपेंद्र सिंह ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया वहीं दूसरी बालाजी पर चार मंडल के प्रमुख अरोड़ा जी हिंदू तख्त चंडीगढ़ के अध्यक्ष दुबे जी एवं व्यापारी एकता मंच के प्रधान सुशील जैन भी ब्लड डोनर का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे

इस मौके पर एस सी सी संडे क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य जितेंद्र मित्तल अमित मित्तल नवदीप मित्तल नवनीत मित्तल पीके बंसल अरुण बंसल दिनेश जमवाल अमित वशिष्ठ सौरव जैन अमित गौर शुभम गुगलानी के अलावा बड़ी संख्या में युवाओं एवं अन्य सामाजिक संगठन के सदस्यों ने कार्यक्रम में भागीदारी की