Blood Donation Camp at Dhanas Community Center: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे धनास कंमुनिटी केंद्र मे रक्तदान शिविर का आयोजन
Blood Donation Camp at Dhanas Community Center: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे धनास कंमुनिट
चण्डीगढ़ 14, अगस्त, 2022. हिमाचल प्रकोष्ठ चंडीगढ़ ने आज देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे धनास कंमुनिटी केंद्र मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इसके मुख्य अतिथि एडिशनल सॉलिसीटर जर्नल, पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता श्री सत्य पाल जैन ने आकर रक्तदान करने वालों और आयोजकों का होसला बढ़ाया। अपने संबोधन मे श्री जैन ने हिमाचल प्रकोष्ट(Himachal Cell) के इस परोपकारी कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
मेयर श्रीमती सर्बजीत कौर और धनास से पार्षद श्री कुलजीत सिंह संधू जी ने भी इस शिविर की शोभा बढ़ाई। शहर की मेयर श्रीमति सर्बजीत कौर(Mrs. Sarbjit Kaur) ने देश के शहीदों को याद करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर लगा कर हिमाचल प्रकोष्ट ने आजादी के उन हजारो लाखों शहीदों को सच्ची श्रधांजलि दी है।
इस रक्तदान शिविर मे लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 55 यूनिट दे कर इसे सफल बनाया।
आज के इस कार्य क्रम को सफल बनाने मे एरिया के नोजवान हरमन प्यारे पार्षद श्री कुलजीत संधू जी का सराहनीय सहयोग रहा।
रक्तदान दान शिविर के सफल आयोजन मे हमारी धनास की टीम जिसमे राकेश धलेरिया जी, मदन जी, यश पाल जी और उनके साथी, प्रकोष्ट के सदस्य श्री राकेश शर्मा जी, लेख राम जी, मदन ठाकुर जी, देवेंद्र ठाकुर जी, सुमीत ठाकुर जी और हमारी प्रकोष्ट की बहनो का बहुत बड़ा योगदान रहा। विश्व् हिंदू परिषद चंडीगढ़ के पदाधिकारियों ने भी शिविर मे शिरकत दी।
प्रेस से बात करते हुए हिमाचल प्रकोष्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री फकीर चंद चौहान ने कहा की प्रकोष्ट अपने लोगो की निजी सहायता के साथ साथ ऐसे कई सामाजिक कार्य कर रहा है। प्रकोष्ट के सहसंयोजक(Cell Coordinator) श्री शिवेंद्र मंडोत्रा जी ने श्री सतपाल जैन जी, शहर की मेयर श्रीमति सर्बजीत कौर जी उनकी आशीष के लिए धन्यवाद किया।
श्री मंडोत्रा जी एवं श्री फकीर चंद चौहान जी ने विश्वास फाउंडेशन पंचकुला(Vishwas Foundation Panchkula) से आई डायरेक्टर और उन के सहयोगियों की टीम का भी धन्यवाद किया।
प्रकोष्ट के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए प्रकोष्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री शिवेंद मंडोत्रा जी ने आशा जताई कि भविष्य मे भी सभी सदस्य इसी तरह एक जुट हो कर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे।
सभी रक्तदान मे भाग लेने वाले महादानियों को प्रशंसा पत्र के साथ एक छोटा सा उपहार दे कर समानित किया गया। भारत माता की जय और वंदे मात्रम की गूंज के साथ आयोजन समाप्त हुआ।