राजमुंदरी (आंध्रपेदश) के पेडों की हरियाली से लहलाएगा सेक्टर 10 के ब्लॉक टू
Block 2 of Sector 10 will be filled with the greenery of trees
-आने वाले दिनों में इस ब्लॉक की चमक फरीदाबाद में दिखाई देगी अलग
-ब्लॉक में लगाए आंध्रपेदश से मंगाए टरमनेलिया किस्म के 250 पौधे
-ब्लॉक टू ने टरमनेलिया के पौधे लगाकर दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Block 2 of Sector 10 will be filled with the greenery of trees: आने वाले दिनों में राजमुंदरी (आंध्रपेदश) से मंगाए गए टरमनेलिया किस्म के पौधों की हरियाली से सेक्टर 10 का ब्लॉक टू लहलाता नजर आएगा। आरडब्ल्यूए के इस कदम से न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद मिल सकेगी, अपितु लगाए गए 20 फुट के इन पौधों के बडे होने पर इनकी भीनी भीनी खुशबु सेक्टरवासियों के मन को मोहती नजर आएगी। इन्हें लगने से इस ब्लॉक की चमक और भ्री चार चांद लग गए हैं।
छतरी की तरह खिलेगा यह पौधा
20 फुट लंबाई के ये पौधे चार दिन में ट्रांसपोर्ट के जरिए यहां पहुंचे हैं। इन पौधों की खासियत यह है कि ये बडा होने पर छतरी की तरह खिलते नजर आएंगे। इससे इस ब्लॉक का नजारा मनमोहक दिखाई देगा।
ब्लांक के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने कहा कि इन पौधों को लगने के बाद ब्लांक की शहर मे नई पहचान होगी। यह पौधे ब्लांक के सभी सम्मानित सदस्यों की तरफ़ से लगाए जा रहे हैं। ब्लांक संरक्षक और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बीसला,वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने बताया कि टरमनेलिया का यह पौधा बहुत सुन्दर होता है इस की लम्बाई व छाया भी काफ़ी होती है।जब यह बड़े होंगे तो इनमे से ख़ुशबू बहुत आती है। ब्लाक ने शहरवासियों को सन्देश दिया कि पर्यावरण में संतुलन बनाए रखाना है तो नियमित रूप से पौधे लगाने होंगे और जो व्यक्ति पौधे लगाए उनकी देखभाल स्वयं लेनी पड़ेगी। वशिष्ठ ने कहा कि पौधारोपण अभियान केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए लगाए। पौधों की नियमित देखरेख होनी चाहिए उनमें पानी और खाद डालना चाहिए ताकि वह वृक्ष बन सकें। उद्योगपति व समाज सेवी वीरेंद्र शर्मा व ब्लॉक के उप प्रधान दीपक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो पेड़ लगाना ज़रूरी है बाई पास पर हज़ारों पेड़ काटे गए कई बार सड़क बनाने के लिए पेड़ काटे भी जाते पर उनकी भरपाई के लिए हमें उन से कई गुणा अधिक पेड़ लगाने चाहिए। पिछले कुछ सालो में पेड़ बहुत ज़्यादा काटे जा रहे हैं हम सब को मिलकर कटे पेड़ से ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए। तभी हम पर्यावरण को बचा पाएँगे। उद्योगपति वीरेंद्र शर्मा कहते हैं। कि ब्लॉक की कार्यकारिणी ने विकास के मामले में ब्लॉक में इतने सर्वाधिक काम किया है कि उनको गिनाना भी मुश्किल है। ब्लॉक में आरडब्ल्यूए की ओर से कराए जा रहे अनोखे विकास कार्यों के लिए सेक्टर के लोग खुले दिन से प्रशंसा भी कर रहे हैं।