जिनेशमुनि मुनि जी महाराज के आशीर्वाद एवं गुरूणी श्री महक जी महाराज के आशीर्वाद से मात्र 13 वर्ष 6 महीने की भवी जैन ने रचा नया इतिहास

जिनेशमुनि मुनि जी महाराज के आशीर्वाद एवं गुरूणी श्री महक जी महाराज के आशीर्वाद से मात्र 13 वर्ष 6 महीने की भवी जैन ने रचा नया इतिहास

Blessings of Jineshmuni Muni Ji Maharaj

Blessings of Jineshmuni Muni Ji Maharaj

Blessings of Jineshmuni Muni Ji Maharaj: डेरा बस्सी मुबारकपुर में जैन स्थानक में पारना महा उत्सव मनाया गया । यह कार्यक्रम एसएस जैन सभा मुबारकपुर के प्रधान सुरेंद्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अधिक जानकारी देते हुए प्रधान सुरेंद्र जैन और जनरल सेक्रेटरी त्रिलोक गुप्ता ने बताया कि मुबारक पुर की ऐतिहासिक पावन धरा पर जैन धर्म की दिव्य ज्योति जगा रहे है परम श्रद्धेय पूज्य गुरुदेव श्री जिनेशमुनि जी महाराज एवं जैन भारती, श्रुतवारिधि कोकिला कंठी उप प्रवर्तनी पूज्या गुरूवर्या श्री मीना जी महाराज की सुशिष्या जिनशासन चन्द्रिका, प्रखर व्याख्यानी महासाध्वी श्री महक जी महाराज एवं घोर तपस्विनी महासाध्वी श्री समन्वय जी महाराज आदि।    कार्यक्रम की शुरुआत में परम पूजनीय महा साध्वी श्री महक जी महाराज द्वारा प्रवचन किया गया । इस उपरांत परम श्रद्धेय पूज्य गुरुदेव श्री जिनेशमुनि जी महाराज द्वारा प्रवचन किया गया । कार्यक्रम में महाराज और गुरू भगवंतो के अथक प्रयास से तप जप की धारा प्रवाह गंगा बह रही है जप योगी, तप योगी श्रद्धेय पूज्य बैरागन बहन भवी जैन के 32 उपवास मात्र 13 वर्ष 6 महिने की आयु में 21 अगस्त को सम्पन्न कर मुबारकपुर की मुबारक धरा पर जप और तप का नया इतिहास रचा है ।इससे पहले भी 10/6 वर्ष की आयु में 31 उपवास मण्डी डब्बवाली में एवं 12/6 वर्ष की आयु में कांधला की पावन धरा पर 51 उपवास की तपस्या कर जैन जगत में तप का इतिहास रच दिया था। इस अवसर पर व्रत पारना करवाया गया।संत शिरोमणि परम पूज्य गुरुदेव श्री जिनेशमुनि जी महाराज द्वारा बालिका को तपस्विनी  रतन  की उपाधि से सम्मानित किया गया। एसएस जैन सभा मुबारकपुर  द्वारा विशेष तौर पर पहुंचे महावीर जैन चंडीगढ़ भाजपा के वाइस प्रधान कैलाश जैन को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।