नए साल पर काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर धमाका, कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका
Blast in Afghanistan
काबुल। Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा धमाका होने की बात सामने आई है। काबुल के सैन्य हवाई अड्डे(military airport) के बाहर हुए इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है; जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। तालिबान के गृह मंत्रालय(home Ministry) के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे(Kabul Military Airport) के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण हमारे कई नागरिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।
यह पढ़ें: पाकिस्तान में LPG सिलेंडर की क़ीमत 10 हज़ार रुपये, लोग प्लास्टिक बैग में भर रहे हैं गैस
अफगानी प्रवक्ता ने मौतों की पुष्टि की
अफगान समाचार एजेंसी टोलो न्यूज ने बताया कि रविवार को काबुल सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट की सूचना मिली थी। तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता प्रवक्ता अब्दुल नफी ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह पढ़ें: Bangladesh में चली पहली मेट्रो रेल, पीएम शेख हसीना ने दिखाई हरी झंडी
अफगानिस्तान में लगातार हो रहे हमले
यह विस्फोट बुधवार को उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में हुए एक विस्फोट के तीन दिन बाद हुआ है जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। पिछले कुछ महीनों में, युद्धग्रस्त देश में विस्फोटों सहित कई आतंकी घटनाएं देखने को मिली है। सोमवार को एक विस्फोट में उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।