पुलिस की पिटाई से अश्वेत युवक की मौत, वीडियो में लात-घूंसे मारते दिखे अधिकारी; विरोध में सड़कों पर लोग
Black Lives Matter
वाशिंगटन. Black Lives Matter: अमेरिकी पुलिस की बेहरमी से की गई एक अश्वेत युवक (Black Man) की पिटाई और बाद हुई मौत की वीडियो रिलीज होने के बाद टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस द्वारा रिलीज की गई इस वीडियो में 29 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति टायर निकोल्स को अधिकारियों द्वारा पीटे जाने के दौरान अपनी मां का नाम लेकर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. बाद में युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में निकोल्स के लिए न्याय और पुलिस की बर्बरता (Police Atrocity) को रोकने की मांग को लेकर सैकड़ों प्रदर्शनकारी शुक्रवार देर रात सड़कों पर उतर आए. युवक की हत्या के लिए पांच पुलिस कर्मियों पर आरोप तय किए गए हैं. शेल्बी काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी स्टीव मुलरॉय ने कहा कि हालांकि अधिकारियों ने हत्या में अलग-अलग भूमिका निभाई है, फिर भी वे सभी जिम्मेदार हैं. आपको बता दें कि एक ट्रैफिक स्टॉप के दौरान अधिकारियों की निकोल्स के साथ झड़प हुई थी.
अश्वेत हैं सभी अधिकारी / all officers are black
युवक की हत्या में शामिल पांचों आरोपी अश्वेत हैं, जिन्हें दूसरी डिग्री की हत्या, उग्र हमले, उग्र अपहरण, आधिकारिक कदाचार और आधिकारिक उत्पीड़न का आरोपी बनाया गया है. मुलरॉय ने कहा कि 7 जनवरी के ट्रैफिक स्टॉप का वीडियो शुक्रवार शाम को जनता के लिए जारी किया गया था. निकोल्स के परिवार और उनके वकीलों का कहना है कि फुटेज में अधिकारियों को 29 वर्षीय मृतक को तीन मिनट के लिए बुरी तरह से पीटते हुए दिखाया गया है, जिसकी तुलना कानूनी टीम ने 1991 में लॉस एंजिल्स के मोटर चालक रॉडनी किंग की कुख्यात पुलिस पिटाई से की है.
यह पढ़ें:
कनाडा में इस्लामोफोबिया के खात्मे के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त, जानें कौन हैं अमीरा एलघावेबी
Australia के मंदिरों में तोड़फोड़ की भारतीय उच्चायोग ने की निंदा, कहा- 'नफरत बोने की हो रही कोशिश'
Brazil में कुपोषण और अन्य बीमारियों से जा रही है बच्चों की जान, मेडिकल इमरजेंसी घोषित