काली बिल्ली ने रोका IPL 2022 में बैंगलोर और पंजाब का मुकाबला, जानिए क्या हुआ
काली बिल्ली ने रोका IPL 2022 में बैंगलोर और पंजाब का मुकाबला, जानिए क्या हुआ
शुक्रवार शाम खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 60वें मैच के दौरान फैंस तब हैरान हो गए जब एक काली बिल्ली के स्टेडियम में घुसने के बाद मैच रोकना पड़ा.
मामला उस समय का है जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम पंजाब किंग्स के दिए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. आरसीबी की पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे फाफ डु प्लेसिस ने साइटस्क्रीन पर कुछ देखने के बाद गेंदबाज हरप्रीत हरार को रोका.
जब कैमरामैन ने साइट स्क्रीन की तरफ ध्यान दिया तो पता चलता कि स्टेडियम में कहीं से एक काली बिल्ली घुस गई थी जिसके बाद खेल को रोकना पड़ गया. बिल्ली को मजे से स्टेडियम में टहलता देख बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कैगिसो रबाडा (3/21) की शानदार गेंदबाजी और लियाम लिविंगस्टोन (70) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 54 रन से हरा दिया.
पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए थे. शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जॉनी बेयरस्टो को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया. 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत खराब रही.
पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली मात्र 20 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान डु प्लेसिस में 10 रन के स्कोर पर चलते बने. जिसके बाद पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी.