BJP will win all four Lok Sabha seats in Himachal in 2024
BREAKING

हिमाचल की चारों  लोकसभा  सीटों पर 2024 में जीतेगी बीजेपी : अनुराग ठाकुर

Sampark-Abhiyan-Jansabha

BJP will win all four Lok Sabha seats in Himachal in 2024

BJP will win all four Lok Sabha seats in Himachal in 2024 : ऊना। आज ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव समूर कला के लता मंगेशकर कला केंद्र भवन  मे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की। वह अपने   ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जनसम्पर्क से  जन समर्थन अभियान के तहत आज प्रथम दिन समूर कला में पहुँचे। वही उंन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की ओर आगामी रणनीति बनाई। वही उंन्होने  मेरा बूथ सबसे मजबूत,बूथ की मजबूती के टिप्स दिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्राम से सरपंच तक व बूथ से लेकर हर कार्यकर्ता तक अपनी बात रखने के लिए एक महीने तक लगातार संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत हर गांव हर व्यक्ति से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने बीजेपी की चुनौतियों को गिनाते हुए कहा की 9 साल में 3:30 करोड़ आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिसमें जल, शौचालय एवम अन्य सभी दैनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं, माता बहनों के नाम सशक्तिकरण योजना, नए हाईवे एक्सप्रेस वे, काम करने के तरीके का सरलीकरण किया है।बिना गारंटी के 50 हजार  का लोन, भ्रष्टाचार मुक्त शासन मोदी सरकार ने चलाया है। कंपलियंस बर्डन को 63000 से 39000 करके खत्म किया हैएथनॉल प्लांट शुरू करने की कवायद शुरू की गई। 

70 सालों से न होने वाले कार्य अब हो रहे तेजी से 

वही केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि 70 सालों से ना होने वाले कामों को तेजी से किया है, 2001 से 2011 तक केंद्र की अटल सरकार ने हिमाचल के उद्योग को बड़ावा देने के लिए एक  पैकेज भी दिया था ।जिसका लाभ नालागढ़, पौंटा साहिब, कलाअंब, चिंतपूर्णी, अंब, मेंहतपुर टाहलीवाल गगरेट, जैसे क्षेत्रों को रोजगार मिला है।और उसी कड़ी में बल्क ड्रग पार्क पर  30 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा, जीतपुर बेहड़ी में 500 करोड़ का एथनॉल प्लांट, ऊना से दौलतपुर तक रेल सुविधा, भारत की चौथी बंदे भारत ट्रेन हिमाचल के ऊना को समर्पित की। धर्मशाला स्टेडियम से युवाओं को होटल फैसिलिटी से व्यापार मिला है।

पर्यटन को बढ़ावा देने से होटल व्यापारियों को लाभ मिला

सडक़ों पर 2लाख 75 हजार का व्यय, 41 करोड़ के हाईवे प्रोजेक्ट, अटल टनल से लेह तक की दूरी को कम किया है, वही पर्यटन को बढ़ावा दिया जिससे होटल, और व्यापारियों को बहुत लाभ मिला, एमएसएमई योजना, साढ़े 3 करोड़ का व्यापार जन पोर्टल ऐप पर हुआ, ईसीआर जीएसआर के माध्यम से सस्ती व्याज दर , मुद्रा योजना के तहत 34 करोड़ , रोजगार मांगने की बजाय स्वरोजगार शुरू किया,  1 करोड़ से ज्यादा टैक्स इक_ा किया , मोदी सरकार का महंगाई नियंत्रण 5.9 फीसदी रहा, भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़  रही, 1372 सडक़ें, 111 नए जल मार्ग, श्रम कानून के लिए 5 नए कानून, डिजिटल डिबेटिंग से लेने देन को आसान किया।  

 

ये भी पढ़ें ...

रावी के तेज बहाव ने डराई NDRF की टीम, नदी में समाए कार चालक को तलाशना टेढ़ी खीर

 

ये भी पढ़ें ...

ज्ञापन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने वर्तमान कांग्रेस सरकार को मनोहर चंबा हत्याकांड और प्रदेश में चल रही कानून अव्यवस्था को लेकर लिया आड़े हाथ