प्रदेश की सभी 90 सीटों पर पैनल तैयार करेगी भाजपा
- By Vinod --
- Tuesday, 20 Aug, 2024
BJP will prepare panels on all 90 seats of the state
BJP will prepare panels on all 90 seats of the state- चंडीगढ़। हरियाणा में चुनावों के ऐलान के साथ ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने टिकटों पर मंथन के लिए बैठक बुला ली है। इस बैठक में प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पैनल तैयार किया जाएगा। इस पैनल में से ही प्रत्याशियों का ऐलान होगा।
भारतीय जनता पार्टी ने हालही में प्रदेश चुनाव समिति तथा चुनाव प्रबंधन समितियों का गठन किया है। चुनाव समिति की पहली बैठक 22 अगस्त को गुरुग्राम में बुलाई गई है। यह बैठक दो दिन चलेगी। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर के अलावा भाजपा के भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, अनिल विज,रामविलास शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, वित्त मंत्री जेपी दलाल तथा पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे।
दो दिन तक चलने वाली बैठक में कई सत्रों के माध्यम से टिकटों पर चर्चा की जाएगी। बीजेपी की सर्वे एजेंसी सभी हलकों के संबंध में अपनी रिपोर्ट दे चुकी है। जिसमें यह संकेत दिया गया है कि प्रदेश के कई मौजूदा मंत्री और विधायक चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं। इन विधायकों व मंत्रियों को दोबारा चुनाव मैदान में उतारे जाने पर संशय है। दो दिन तक चलने वाली बैठक में प्रदेश की सभी सीटों पर दो से तीन दावेदारों का पैनल तैयार किया जाएगा। प्रदेश चुनाव समिति की तरफ से यह पैनल हाईकमान को भेजा जाएगा। इसके बाद हाईकमान द्वारा इस पैनल में से ही प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा।