BJP will mobilize Dalits from Dharmakshetra, Manohar Lal will again play an active role

Haryana : धर्मक्षेत्र से दलितों को लामबंद करेगी भाजपा, फिर से सक्रिय भूमिका में उतरेंगे मनोहर लाल, टिकट आबंटन से लेकर प्रचार तक में होगी अहम भूमिका

Manoharl-lal-CM-Haryana

BJP will mobilize Dalits from Dharmakshetra, Manohar Lal will again play an active role

BJP will mobilize Dalits from Dharmakshetra, Manohar Lal will again play an active role : चंडीगढ़। हरियाणा की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सोमवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने जा रहे दलित सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश के दलितों को जहां अपने समर्थन में लामबंद करेगी वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल फिर से हरियाणा की राजनीति में सक्रिय होने जा रहे हैं। मनोहर लाल की प्रदेश में दोबारा से सक्रियता के कई मायने हैं।

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम ऐलान के बाद बीजेपी उत्तरी हरियाणा में पहला बड़ा आयोजन करने जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी से दूर हुए दलितों को विधानसभा चुनाव से पहले दोबारा पार्टी के साथ जोडऩा है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दलित व शोषितों को भाजपा में जोडऩे का टास्क लेकर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

कुरुक्षेत्र के पिपली में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय दलित सम्मान स्वाभिमान समारोह Haमें केंद्रीय ऊर्जा,आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे,जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम होंगे।

पिपली स्थित गुरु रविदास मेमोरियल स्थल पर आज होने वाले दलित सम्मेलन के जरिये बीजेपी ने दलितों को एकजुट करने की रणनीति तैयार की है। इस रणनीति को भाजपा नेता और मनोहर लाल के पूर्व चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर रहे सुदेश कटारिया अमलीजामा पहनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इस टीम में कटारिया के अलावा हरियाणा की तरफ से जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, विधायक सत्यप्रकाश जरावता और पूर्व सांसद अशोक तंवर कई माह से जनसंपर्क अभियान, दलित संगठनों व सभाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करके इस सम्मेलन में जुटने के लिए लामबंद कर रहे हैं।

सम्मेलन के संयोजक सुदेश कटारिया ने रविवार को चंडीगढ़ में जारी जानकारी में बताया कि प्रदेश के हर जिले में सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दलितों को दिया जा चुका है। सम्मेलन की खास बात यह होगी कि मनोहर लाल के समक्ष अंत्योदय परिवार (शोषित वर्ग) लोटा-जल हाथ में लेकर भाजपा की मजबूती का संकल्प लेंगे।

 

ये भी पढ़ें .....

हरियाणा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब; दिल्ली से आ रही ऐसी खबर, जम्मू-कश्मीर में पार्टी ने उतारे उम्मीदवार

 

 

 

ये भी पढ़ें .....

दस साल से भाजपा सरकार ने शकुनी के चौसर की तरह फांस कर हरियाणा को चौतरफ़ा शोषण किया है।- रणदीप सिंह सुरजेवाला