सियासी विरोधियों को व्यक्तिगत विरोधी मान चुकी बीजेपी ईडी व सीबीआई का कर रही दुरुपयोग : विक्रम

सियासी विरोधियों को व्यक्तिगत विरोधी मान चुकी बीजेपी ईडी व सीबीआई का कर रही दुरुपयोग : विक्रम

सियासी विरोधियों को व्यक्तिगत विरोधी मान चुकी बीजेपी ईडी व सीबीआई का कर रही दुरुपयोग : विक्रम

सियासी विरोधियों को व्यक्तिगत विरोधी मान चुकी बीजेपी ईडी व सीबीआई का कर रही दुरुपयोग : विक्रम

जांच एजेंसियां बीजेपी के हाथ की बनी हैं कठपुतली

अग्रवाल 
ऊना  13 जून

विपक्ष को व्यक्तिगत विरोधी मान चुकी केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने व कुचलने के लिए संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर उतारू हो चुकी है, जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं घातक भी है।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विक्रम शरमा डिक्की ने मीडिया से वतियाते कहा कि बीजेपी तानाशाह व बेलगाम हो चुकी केंद्र सरकार स्वस्थ विपक्ष को खत्म करना चाहती है। लोकतंत्र का मजाक बना चुकी बीजेपी अब सत्ता हासिल करने के एक सूत्रीय एजेंडे पर चलती हुई अपने राजनीतिक विरोधियों को व्यक्तिगत दुश्मन मान चुकी है। इसलिए उनको अपनी राह से हटाने के लिए ईडी, सीबीआई, आईबी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके अपने विरोधियों को प्रताडि़त करने में लगी है। कहा कि हालांकि तानाशाह हो चुकी बीजेपी की सत्ता की अति अब ज्यादा देर चलने वाली नहीं है। क्योंकि जनता बीजेपी के घातक मंसूबों को भलीभांति समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा राजनीतिक बदले की भावना से प्रताडि़त किया जा रहा है। झूठे केस में फंसाने का षड्य़ंत्र रचा जा रहा है जो कि कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि अपने-अपने स्तर पर सभी विपक्षी दल बीजेपी की तानाशाही से परेशान हैं। लेकिन कांग्रेस एकमत से सूमचे हिंदोस्तान में बीजेपी हुकूमत की तानाशाही के खिलाफ काम कर रही है। इसी बात को लेकर बीजेपी सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं को प्रताडि़त करने में लगी है। पिछले 8 सालों से बीजेपी के खिलाफ जो भी व्यक्ति आवाज उठाता है उसे या तो देशद्रोही करार दिया जाता है या फिर जांच एजेंसियों को उसके पीछे प्रताडि़त करने के लिए लगा दिया जाता है। कहा कि लोकतंत्र में धरना-प्रदर्शन किसी भी पार्टी या नागरिक का मौलिक अधिकार है। लेकिन बीजेपी की तानाशाही के चलते देश के नागरिकों के अधिकार व लोकतंत्र खतरे की जद में हैं। विक्रम नै  कहा कि दुर्भाग्य यह है कि ईडी, सीबीआई, आईबी जैसी न्याय दिलाने वाली एजेंसियां बीजेपी के राज में सरकार की कठपुतली बन कर रह गई हैं, जिसका बीजेपी दुरुपयोग करके अपने विरोधियों  को प्रताडि़त करने में लगी हुई है ।

शांतिपूर्ण तरीके से सतयग्रह मारच कर रहे अशोक गहलोत राजस्थान सीएम ,जयराम रमेश , दिपेन्द्र हुड्डा ,रंजीत रंजन, दिग्विजय सिंह ,गौरव गोगी , विक्रम डिक्की सहित अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं को फतेहपुर वेरी से गिरफ्तार कर वस में भर कर ले जाती पुलिस ।