हे भगवान! जीत दिला दो; चुनाव नतीजे आने से पहले मंदिर-मंदिर दौड़ रहे नेता, ये तस्वीरें तो एक बार देख लीजिए
BJP vs Cong in Assembly Elections Result Update
Assembly Elections Result Update: कल 3 दिसंबर को मिजोरम को छोड़कर बाकी सभी 4 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। वहीं नतीजों से पहले नेताओं की धुकधुकी और सियासी हलचल बढ़ गई है। नेता एक तरफ जहां फुल कोन्फ़िडेंस के साथ जीत की दावेदारी कर रहे हैं तो वहीं दूजी तरफ अंदर ही अंदर उन्हें हार का भी डर सता रहा है। आलम यह है कि, नतीजे आने से पहले मंदिरों में नेताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। नेता झोली फैलाये हुए भगवान से अपनी पार्टी की जीत का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं।
बता दें कि, कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के कई बड़े नेता नतीजों से पहले आज विख्यात सिद्ध मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई नेता मंदिरों में पहुंचकर भगवान के सामने सिर झुकाये पूजा-अर्चना करते नजर आए।
जेपी नड्डा ने मुरैना में शनिचरा मंदिर में पूजा की
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ मुरैना में शनिचरा मंदिर में पूजा की। जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज मध्य प्रदेश के मुरैना स्थित शनिचरा मंदिर में भगवान शनिदेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह प्राचीन प्रांगण अद्वितीय शांति व असीम आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है। इस अवसर पर सभी के सुख-सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की, शनि महाराज सबका कल्याण करें। ॐ शं शनैश्चराय नमः॥
दतिया में आदिशक्ति मां पीताम्बरा का आशीर्वाद लिया
दतिया में जेपी नड्डा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आदिशक्ति मां पीताम्बरा का आशीर्वाद लिया। जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज मध्य प्रदेश के दतिया स्थित श्री पीताम्बरा पीठ में आदिशक्ति माँ पीताम्बरा और धूमावती माता के दर्शन व पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता का यह पावन स्थल दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा और असीम शांति से परिपूर्ण है। जगत जननी माँ पीताम्बरा से सभी के सुख-सौभाग्य और समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ।
जेपी नड्डा ने शिव पूजा भी की
गृह मंत्री अमित शाह सोमनाथ मंदिर पहुंचे
इधर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में सोमनाथ मंदिर पहुंचकर शिव जी की पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक किया।
योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और साथ ही हनुमान गढ़ी पहुंच हनुमान जी का आशीर्वाद भी लिया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अयोध्या पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अयोध्या पहुंचे और उन्होने भी रामलला के दर्शन किए और हनुमान गढ़ी पहुंच हनुमान जी पूजा अर्चना की।
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंची वसुंधरा राजे
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने राजस्थान के दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा की। मेहंदीपुर बालाजी के अलावा वसुंधरा राजे ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान श्रीगणेशजी का पंचामृत से अभिषेक किया।
आदि शंकराचार्य के अपूर्व धाम पहुंचे सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव के नतीजों से पहले आदि शंकराचार्य जी के अपूर्व धाम पहुंचे और वहां पार्टी की जीत की कामना के साथ इस अंदाज में दर्शन किए।
हार-जीत को लेकर क्या कह रहे नेता?
बता दें कि, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा बीजेपी पूरी ताकत के साथ मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ी... जनता का आशीर्वाद मिला है, केंद्र सरकार, राज्य सरकार की नीतियों को समर्थन मिला है...हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी. वहीं मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग से भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिला है...भाजपा को मध्य प्रदेश में भारी बहुमत मिलने जा रहा है। अब तक के सारे अनुमान फेल हो जाएंगे। कल सब सूरज के प्रकाश की तरह साफ हो जाएगा।
हालांकि, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे...भाजपा व्यवसाय करती है, राजनीति थोड़ी करती है... अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा इसलिए कोई गद्दार नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का कहना है कि, मेरा पूरा विश्वास है कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने वाली है। मैंने वहां बहुत समय बिताया है और ज़मीनी हक़ीक़त देखी है। कल उन्हें(भाजपा) अपने शब्दों को वापस लेना पड़ेगा...भाजपा को इतना ही आत्मविश्वास है तो रिसोर्ट पॉलिटिक्स की बेबुनियाद बातें क्यों कर रहे हैं।
इधर बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे अपने आप में सारी स्थिति को स्पष्ट कर रहे हैं। कांग्रेस किस तरह गिरावट की तरफ जा रही है। एग्जिट पोल रुझान दिखाता है और रुझान ये है कि कांग्रेस की लोकप्रियता में ज़बरदस्त गिरावट आई है। बीजेपी के पक्ष में रुझान बढ़ रहा है। कम से कम 50-52 सीटें भाजपा जीतेगी और स्पष्ट बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी।