BJP के दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान
Bharat Ratna to Lal Krishna Advani
देहरादून। LK Advani Bharat Ratna: केंद्र सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का एलान किया है। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी है। इसके बाद से बड़े नेताओं की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने को लेकर सराहा है। उन्होंने अपनी खुशी को चार पैराग्राफ की पोस्ट लिखकर जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी की तस्वीर को भी पोस्ट किया है।
यह निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है : सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट कर लिखा कि यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष एवं प्रसन्नता का क्षण है कि हम सभी के मार्गदर्शक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने आगे लिखा- आडवाणी जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष होने के साथ ही शुचिता और प्रतिबद्धता के सशक्त प्रतीक हैं। श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में भी आपकी भूमिका एक मजबूत स्तम्भ के रुप में रही, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
सीएम ने कहा कि अपने दूरदर्शी नेतृत्व से भारत के विकास में उपप्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में आपके द्वारा दिया गया अभूतपूर्व योगदान अविस्मरणीय है। केन्द्र सरकार द्वारा आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है।
यह पढ़ें:
सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिला UCC का ड्रॉफ्ट, जानिए उत्तराखंड में क्या बदल जाएगा
उत्तराखंड सरकार ने छह आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला, चुनाव आयोग से मिला था निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया पिथौरागढ़- पंतनगर- देहरादून विमान सेवा का शुभारंभ