बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल बोले- डीजल पर 6 रुपए की वैट वृद्धि को वापस ले सुक्खू सरकार
- By Arun --
- Tuesday, 18 Jul, 2023
BJP state president Dr. Rajeev Bindal said – Sukhu government should Withdraw VAT Increase of Rs. 6
शिमला:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने सुक्खू सरकार से डीजल पर वैट के रूप में 6 रुपए की बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने राज्य में ट्रांसपोर्टर यूनियनों द्वारा मालभाड़ा बढ़ाने के ऐलान का जिक्र करते हुए कहा है कि आफत के समय बढ़ती महंगाई का असर आम लोगों पर और ज्यादा पड़ रहा है।
एक बयान में उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाने से हिमाचल में एकदम से मालभाड़े में वृद्धि हो गई है। सारी ट्रक यूनियन्स ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेट बढ़ाने के पहले दिन ही हमने चेताया था कि इससे परोक्ष और अपरोक्ष प्रभाव महंगाई के रूप में आम लोगों पर पड़ेगा, परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार आम जनता की कमर तोड़ने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है।
जेसीबी लगाओ, मालभाड़ा चुकाओ
बिन्दल ने कहा कि सरकार को जिद छोड़कर डीजल में 6 रुपए की बढ़ोतरी को जनहित में वापस लेना चाहिए। बयान के अनुसार, सुक्खू सरकार की नाकामयाबी से सडकें खुल नहीं रही हैं और उपर से माल ढुलाई भी बढ़ गई है। किसानों को अपने जेब खर्च से जेसीबी लगाकर सड़कें खोलनी पड़ रही हैं। इस प्रकार किसान-बागवान व सामान्य जनता कांग्रेस सरकार की करनी के कारण दुखों को झेल रहा है।