BJP sent a show cause notice to Jawahar Thakur, written explanation sought in 7 days

जवाहर ठाकुर को भाजपा ने भेजा कारण बताओ नोटिस, 7 दिनों में मांगा लिखित स्पष्टीकरण

BJP sent a show cause notice to Jawahar Thakur, written explanation sought in 7 days

BJP sent a show cause notice to Jawahar Thakur, written explanation sought in 7 days

शिमला:प्रदेश भाजपा ने द्रंग विधानसभा से पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश जम्वाल की तरफ से भेजे गए नोटिस में लिखा गया है, “भाजपा प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध आपके वक्तव्य समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में आए हैं। आपके इन वक्तव्यों से पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है, जो पार्टी अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है।’

इस संदर्भ में आप अपना लिखित स्पष्टीकरण इस पत्र के मिलने के 7 दिनों के भीतर पार्टी कार्यालय को भेजें अन्यथा आपके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।