BJP Send Observers in MP Rajasthan and Chhattisgarh For New CM

BJP हाईकमान ने दे दिया 'दिव्य संदेश'; CM के चुनाव के लिए MP-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए, लिस्ट देखिए

BJP Send Observers in MP Rajasthan and Chhattisgarh For New CM

BJP Send Observers in MP Rajasthan and Chhattisgarh For New CM

BJP Send Observers in Three States: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नया CM कौन होगा? इसे लेकर लोगों की बेसब्री तेजी से बढ़ी हुई है। सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर बीजेपी तीनों राज्यों में सीएम चुनने में इतनी देरी क्यों कर रही है? हालांकि, बीजेपी अब जल्द ही तीनों राज्यों में सीएम का ऐलान कर देगी।

दरअसल, बीजेपी हाईकमान ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम के चुनाव के लिए अब केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। ये केंद्रीय पर्यवेक्षक बीजेपी हाईकमान के दिव्य संदेश के साथ आगे की प्रक्रिया को अंजाम देंगे। तीनों ही राज्यों में इन्हीं पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में विधायक दल की बैठक होगी और इसके बाद तीनों राज्यों के सीएम का ऐलान आधिकारिक तौर पर हो जाएगा।

बीजेपी ने जिन केंद्रीय पर्यवेक्षकों को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भेजा है। उनमें केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शामिल हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी हाईकमान ने जो केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे हैं उनमें- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा शामिल हैं।

वहीं राजस्थान में जो केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे गए हैं उनमें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्य सभा सांसद सरोज पांडे शामिल हैं। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में जो केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे गए हैं उनमें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम शामिल हैं।

देखिए अधिसूचना

BJP Send Observers in MP Rajasthan and Chhattisgarh For New CM
BJP Send Observers in MP Rajasthan and Chhattisgarh For New CM