BJP का दावा- केजरीवाल CM पद से इस्तीफा दे रहे; उसके बाद ED के सामने पेश होंगे, उनके साथ वही होगा जो हेमंत सोरेन के साथ हुआ
BJP Says Arvind Kejriwal Resigning As CM Post ED Summon News Update
BJP Says Kejriwal Resigning: दिल्ली शराब घोटाले में पूछताक्ष करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पांचवीं बार समन भेजा था। मगर केजरीवाल पहले की तरह इस बार भी पूछताक्ष में शामिल होने ईडी के कार्यालय नहीं गए। केजरीवाल ने ईडी के समन को बीजेपी के इशारे पर भेजा गया गैरकानूनी समन बताया। वहीं अब केजरीवाल को लेकर बीजेपी का बड़ा दावा सामने आया है। दिल्ली में बीजेपी के सीनियर नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि, केजरीवाल एक-दो दिनों में CM पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। वह सीएम पद अपनी पत्नी को सौपेंगे। इसके लिए केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।
सिरसा ने कहा- आप के बहुत बड़े नेता से जानकारी मिली
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि, केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता से यह जानकारी मिली है। बताया गया है कि, अरविंद केजरीवाल एक-दो दिनों में अपने विधायकों की बैठक बुलाने जा रहे हैं और वहां पर वे अपना इस्तीफा देंगे। वे सीएम पद के लिए अपनी धर्म पत्नी का नाम आगे रखेंगे। जिस पर सभी विधायक सहमति जताएँगे।
इस्तीफा देने के बाद ED के सामने पेश होंगे केजरीवाल
सिरसा ने कहा कि, सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ED के सामने पेश होंगे। क्योंकि वे जानते हैं कि जब वे पेश होंगे तो वो ED के पुख्ता सबूतों को नकार नहीं पाएंगे। जैसे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह नहीं नकार पाये। जिस तरह से उनपर कार्रवाई हुई। केजरीवाल पर भी होनी तय है। वो बच नहीं पाएंगे।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा- वही होगा जो सोरेन के साथ हुआ
इधर दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष के कपिल मिश्रा ने कहा कि, दिल्ली शराब घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही जेल में हैं और केजरीवाल के साथ वही होगा जो हेमंत सोरेन के साथ हुआ है, हेमंत सोरेन भी ऐसे ही भाग रहे थे लेकिन कोई चोर कितना भी भाग ले अंत में पकड़ा जाता है। इसलिए जिस प्रकार झारखंड के भ्रष्ट सीएम को जेल जाना पड़ा है उसी तरह दिल्ली के महाभ्रष्ट सीएम को भी जेल जाना होगा। कपिल मिश्रा ने कहा कि, अगर केजरीवाल और आप के लोग कहते हैं कि झूठा फंसाया जा रहा है तो वो कोर्ट से जमानत क्यों नहीं ले लेते। वो तो सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन क्या हुआ? कुछ नहीं।
कानून से ऊपर कोई नहीं
अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। हमारे संविधान निर्माताओं ने कानून का शासन तय किया है। इससे कोई बच नहीं सकता। वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी कानूनी नोटिस को गैरकानूनी बोलना ठीक नहीं है। एजेंसियों को उनकी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें जब कोई जानकारी मिलती है तो कोई बड़ा आदमी हो या छोटा आदमी हो उन्हें पूछताछ के लिए बुलाते हैं... अरविंद केजरीवाल को भी अपना बयान ED के सामने जाकर देने की आवश्यकता है।
झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो चुके
मालूम हो कि, झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन को ED जमीन घोटाले में गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले ईडी ने सोरेन को 10 समन भेजे थे और पूछताक्ष के लिए बुलाया था लेकिन सोरेन पेश होने नहीं गए। आखिर में ईडी ने हेमंत सोरेन पर शिकंजा कस दिया और उन्हें 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की हिरासत हासिल की है।