BJP's cheating with the people: धनास के 50 हजार लोगों के साथ बीजेपी का धोखा ! हॉस्पिटल को बीजेपी वार्ड में शिफ्ट करने का दबाव : आप

BJP's cheating with the people: धनास के 50 हजार लोगों के साथ बीजेपी का धोखा ! हॉस्पिटल को बीजेपी वार्ड में शिफ्ट करने का दबाव : आप

BJP's cheating with the people: धनास के 50 हजार लोगों के साथ बीजेपी का धोखा ! हॉस्पिटल को बीजेपी वार्ड में शिफ्ट करने का दबाव : आप

BJP's cheating with the people: धनास के 50 हजार लोगों के साथ बीजेपी का धोखा ! हॉस्पिटल को बीजेपी वार

स्वास्थ्य के मुद्दे पर ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए- AAP पार्षद


BJP's cheating with the people: चंडीगढ़ के EWS कॉलोनी धनास में बनने वाले हॉस्पिटल को लेकर प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लग रहे है। स्थानीय पार्षद रामचंदर यादव ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन बीजेपी की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। बिना किसी जांच पड़ताल के बीजेपी नेताओं के कहने पर हॉस्पिटल को शिफ्ट किया जा रहा है और मानकों की अनदेखी की जा रही है। दरअसल वार्ड नंबर- 15  (धनास EWS, सारंगपुर) में 50 बेड का हॉस्पिटल बनना था और इसको लेकर एडवाइजर की विजिट भी हो चुकी थी। लेकिन अब बीजेपी के नेता, अधिकारियों पर इस हॉस्पिटल को बीजेपी पार्षद के वॉर्ड में शिफ्ट करने का दबाव बना रहे हैं। इसी सिलसिले में बीते दिन AAP के स्थानीय काउंसिलर ने यूटी प्रशासक से भी मुलाकात की थी और पत्र सौंपते हुए ये मांग किया था कि हॉस्पिटल को EWS कॉलोनी में ही बनाया जाना चाहिए।

BJP's cheating with the people: राजनीति का विषय

रामचंदर यादव ने कहा कि ये राजनीति का विषय नहीं है बल्कि EWS धनास- सारंगपुर में 50 हजार लोग रहते हैं और हॉस्पिटल बनाने के लिए पहले से ही वहां तय किया जा चुका था लेकिन अब प्रशासन बीजेपी का कठपुतली बनकर काम कर रहा है जो कि धनास के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। आप पार्षद ने ये भी कहा है कि बीजेपी अपने जिस वार्ड में हॉस्पिटल को शिफ्ट करना चाह रही है वो जमीन पहले से ही गौशाला के लिए रिजर्व है। साथ ही वहां अवारा पशु घूमते रहते हैं। साथ ही वहां घनी आबादी जैसा क्षेत्र है जहां पार्किंग की समस्या पहले से ही है वहां पार्किंग की समस्या और बढेगी। पास में ही 500 मीटर की दूरी पर ही डंपिग ग्राउंड है जहां कूड़े का ढेर लगा रहता है। इसके अलावा वहां बिल्कुल पास में ही कम्युनिटी सेंटर है इसके वजह से वहां शोर-शराबा भी होता है लिहाजा ऐसी जगह पर हॉस्पिटल बनाना नियमों के भी खिलाफ है। रामचंदर यादव ने कहा कि प्रशासन को बिना किसी दबाव में आए और जनस्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पहले से तय जगह पर ही हॉस्पिटल का निर्माण कराए। इससे धनास, सारंगपुर, मिल्क कॉलोनी, डडूमाजरा सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।