BJP Released Phir Ayega Modi Song For Lok Sabha Election 2024

BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए गाना रिलीज किया; कर दिया यह दावा, INDIA गठबंधन निशाने पर, गाने में विपक्षी नेताओं के लिए ये बोल

BJP Released Phir Ayega Modi Song For Lok Sabha Election 2024

BJP Released Phir Ayega Modi Song For Lok Sabha Election 2024

Phir Ayega Modi Song: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी पड़ी हैं। वहीं सत्ताधारी बीजेपी भी अपनी जमीन बरकरार रखने के लिए कमर कसे हुए है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए गाना (थीम सॉन्ग) भी रिलीज कर दिया है। गाने में दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव-2024 के बाद 'फिर आएगा मोदी'। वहीं बीजेपी ने गाने को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया- 'बजेगा डंका, काम के दम का! राम जी देंगे सद्बुद्धि, फिर आएगा मोदी। मोदी एक व्यक्ति नहीं है, देश का है वो सम्मान, 140 करोड़ लोगों की आशाओं की है पहचान। फिर आएगा, फिर आएगा मोदी।'

BJP के गाने में क्या-क्या?

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बनाया गया बीजेपी का यह गाना 10 मिनट से भी लंबा है। दरअसल, गाने में साल 2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया गया है। मोदी सरकार की तमाम योजनाएं गाने के जरिये बताई गईं हैं। इसके साथ ही गाने में देश के चर्चित मुद्दों को भी रखा गया है। जैसे कि राम मंदिर निर्माण और धारा 370। गाने में बताया गया है कि किस प्रकार पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण करवा दिया और जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटवा दी। साथ ही गाने में चंद्रयान की भी बात की गई है।

गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए संसद भवन में सैंगोल स्थापित करते, भारतीय वायुसेना के विमान में उड़ान भरते, मेट्रो में यात्रा करते, वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करते देखा जा सकता है। वहीं गाने में खासतौर से राम मंदिर निर्माण, धारा-370 और उज्जवला योजना, आवास योजना, हर घर पानी, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि, मुफ्त अनाज, मुद्रा योजना, आयुष्मान कार्ड समेत कई योजनाओं की तस्वीर दिखाई गई है। साथ ही पीएम मोदी ने देश को किस कदर विकसित किया है और विदेश में भारत का कितना डंका बज रहा है वो सब गाने में बताया गया है। गाने में AIIMS, आईआईटी और आईआईएम, महिला सशक्तिकरण, खेलो इंडिया, नई शिक्षा नीति और सेना के मजबूतीकरण, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक जैसे फैसलों का भी जिक्र है।

गाने के जरिए विपक्ष को निशाने पर लिया

बीजेपी ने इस गाने के जरिए विपक्षी गठबंधन INDIA और खासतौर से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है। करीब 10 मिनट लंबे इस वीडियो में कांग्रेस के दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत INDIA गठबंधन के अरविंद केजरीवाल जैसे कई नेताओं की तस्वीरें शामिल हैं। गाने में इनके लिए कहा जा रहा है- 'कितना भी चाहे झूठ फैला लें, मिलकर सारे घमंडी। बिगाड़ेंगे क्या विरोधी... फिर आएगा मोदी।'

सुनिए बीजेपी का गाना