BJP Manifesto Delhi: बीजेपी का ऐलान- दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये; जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र

बीजेपी का ऐलान- दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये; जेपी नड्डा ने चुनाव 2025 के लिए जारी किया संकल्प पत्र, और क्या-क्या?

BJP released Manifesto for Delhi Assembly Election 2025 PDF Download

BJP Manifesto for Delhi: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। बीजेपी के इस संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं को 3 बड़ी गारंटियां दी गईं हैं। इसके अलावा बीजेपी ने आयुष्मान भारत योजना लागू करने और जे.जे. क्लस्टरों यानि झुग्गी-झोपड़ियों में अटल कैंटीन्स स्थापित कर मात्र 5 रुपये में पौष्टिक भोजन की सुविधा देने की घोषणा भी की है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपए हर गरीब महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा। इसके अलावा हर गरीब परिवार की महिला को 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। वहीं मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही 6 पोषण किट दी जाएंगी।

वहीं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता देंगे यानी 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा। वहीं 10 लाख तक मुफ्त इलाज के साथ सभी वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क ओपीडी चिकित्सा और उनके लिए फ्री डायग्नोस्टिक सुविधा होगी।

जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि, दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2000 रुपये माह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह की जाएगी। इसके अलावा 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह की जाएगी। नड्डा ने कहा, "दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं बीजेपी की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा।

जेपी नड्डा ने कहा, "बीजेपी का यह संकल्प पत्र' विकसित दिल्ली की नींव रखने वाला है। मेनिफेस्टो पहले भी आते थे लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थीं कि उन्होंने क्या कहा था लेकिन ये संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो 'संकल्प पत्र' में परिवर्तित हो गया है। संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मंत्र भी हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। हम जो कह रहे हैं वो तो कर ही रहे हैं और जो नहीं भी कह रहे हैं वो भी कर रहे हैं।

BJP released Manifesto for Delhi Assembly Election 2025 PDF Download

 

'मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया'; PM मोदी बोले- चाहता तो मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था, केजरीवाल पर तगड़ा अटैक

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को

दिल्ली में विधानसभा चुनाव-2025 का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग द्वारा शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे। इसके बाद चुनाव रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया जाएगा। यानि इस दिन वोटों की गिनती होगी।

फिलहाल, दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। चुनावी मैदान में उतरने वाली तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों पर जोर दिए हुए हैं। सब अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। दिल्ली में मौजूदा 7वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। इस समय आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में बैठी हुई है और मुख्यमंत्री आतिशी हैं।

पूरी खबर...

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा; चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल, 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, इस तारीख को आएगा रिजल्ट

यह भी पढ़ें...

केजरीवाल ने बताया- दिल्ली चुनाव में AAP की कितनी सीटें आएंगी; जीतने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, बोले- मैं जादूगर