भाजपा अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने तैयार की फुलप्रूफ रणनीति, किया दावा- चंडीगढ़ सीट जीत में तोड़ेगी रिकार्ड
- By Vinod --
- Thursday, 30 May, 2024
BJP President JP Malhotra prepared foolproof strategy
BJP President JP Malhotra prepared foolproof strategy- चंडीगढ़I चंडीगढ़ भाजपा के प्रधान जतिंदर पाल मल्होत्रा ने 1 जून को चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिये होने जा रहे मतदान के लिये जबरदस्त रणनीति तय कर रखी है। पार्टी अध्यक्ष मल्होत्रा ने पहले दिन से ही चुनाव की पूरी देखरेख बड़ी बारीकी संभाल रखी है और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को समय समय प र जरूरी दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने 15 हजार पन्ना प्रमुखों को बूथ स्तर पर जिममेदारियां सौंप रखी हैं व साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह शहर के लोगों और खासतौर से भाजपा की विचारधारा से जुड़े वोटर को बूथ स्तर पर ले जाने के पूरे प्रबंध करें ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो सके और भाजपा अच्छी खासी लीड लेकर जीत दर्ज कर सके। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा से जब पूछा गया कि पार्टी की तरफ से किस किस्म की तैयारियां की गई हैं तो उन्होंने बताया कि इस बार कुल पडऩे जा रहे वोटों में से 60 प्रतिशत वोट हासिल करने का टारगेट रखा है। वर्ष 2014 और 2019 के चुनावों को देखते हुए भाजपा इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी और बड़े मार्जिन से विजय हासिल करने जा रही है।
जतिंदर पाल मल्होत्रा ने बताया कि चुनाव के लिये जबरदस्त माइक्रो मैनेजमेंट की गई है। शहर के सभी 614 बूथों पर नजर रखी जा रही है। कौन से बूथ कमजोर हैं और कौन से मजबूत, उसी हिसाब से रणनीति तय की गई है। जतिंदर पाल मल्होत्रा ने खुद कालोनियों में पहुंचकर मतदाताओं का मिजाज परखा। मतदान से पूर्व पार्टी अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने मतदाताओं को अपील करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में वोट करें और कोशिश करें का वोटिंग करने में एक इतिहास बनायें क्योंकि वोट करना उनका अधिकार है, लोग जैसा हिंदुस्तान चाहते हैं, वैसा भारत बना सकते हैं।
जैसा प्रधानमंत्री चुनने की आकांक्षा है, उसे वोट के जरिये सामने ला सकते हैं। जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि चंडीगढ़ पढ़े लिखों का शहर है लिहाजा यहां तो 90 प्रतिशत तक मतदान करना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक मतदान कराने की कोशिश करें ताकि भाजपा कुल पड़े वोटों में से 60 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर जीत दर्ज कर सके। जतिंदर मल्होत्रा ने कहा कि एक लाख के ऊपर के मार्जिन से वह चंडीगढ़ लोकसभा सीट से जीतेंगे। पहले भाजपा की देश में 275 थी, फिर 303 हो गई अब 400 से भी पार पहुंचेंगी।