BJP on Arvind Kejriwal: बीजेपी ने केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित बनाया; पुजारी-ग्रंथी योजना पर निशाना

बीजेपी ने केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित बनाया; पुजारी-ग्रंथी योजना पर निशाना, केजरीवाल बोले- मुझे गंदी गालियां दे रहे

BJP Poster Arvind Kejriwal Chota Pandit Pujari-Granthi Samman Yojana

BJP Poster Arvind Kejriwal Chota Pandit Pujari-Granthi Samman Yojana

BJP on Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की घोषित योजनाओं पर सियासी रायता फैला हुआ है और अरविंद केजरीवाल बुरी तरह से घिरे हुए हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही केजरीवाल पर हमलावर हैं। बीजेपी-कांग्रेस का कहना है कि, केजरीवाल फर्जी और झूठी योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ पहले भी छलावा किया है और अभी भी छल कर रहे हैं।

वहीं पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल को चुनावी हिन्दू बताया है। इसी के साथ बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर केजरीवाल का एक पोस्टर भी जारी किया है। जिसमें अरविंद केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित बनाया गया है। फिल्म में यह मज़ाकिया किरदार राजपाल यादव ने निभाया था। जिसमें छोटा पंडित को देख लोग खूब हंसे थे।

केजरीवाल के इस पोस्टर को जारी करते हुए बीजेपी ने कैप्शन भी दिया है और लिखा है, 'जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?

बता दें कि, बीते सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की थी। जिसमें दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये सम्मान राशि देने का प्रावधान है। वहीं केजरीवाल ने आज मंगलवार को राजधानी में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च भी कर दी है। केजरीवाल ने कश्मीरी गेट के मरघट वाले बाबा के मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन किए और वहां के पुजारी का पहला रजिस्ट्रेशन कराया।

केजरीवाल ने जवाब में कहा, 'जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है, भाजपा वाले मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गालियां क्यों देते हो?'

केजरीवाल बोले- बीजेपी वाले मुझे गंदी गालियां दे रहे

बीजेपी और कांग्रेस के हमलों का केजरीवाल की तरफ से जवाब दिया जा रहा है। पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर केजरीवाल का कहना है कि, बीजेपी वाले मुझे गंदी गालियां दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है।

मेरा उनसे प्रश्न है - क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहाँ पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियाँ क्यों देते हो?

इधर बीजेपी का कहना है कि, केजरीवाल फर्जी और झूठी घोषणायें कर रहे हैं। केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता को जिस तरह से छला है। उसी तरह वे फिर से इन झूठी योजनाओं से जनता के साथ धोखा कर रहे हैं. बीजेपी सदस्यों ने आज दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के बाहर 'पुजारी एवं ग्रंथी सम्मान योजना' को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।

केजरीवाल को छलिया नाग भी बना चुकी बीजेपी

बीजेपी बोली- AAP की घोषणा हवा-हवाई

बीजेपी के प्रवक्ता अमित मालवीय ने केजरीवाल के पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर कहा था कि महाठग अरविंद केजरीवाल ने 10 साल बाद मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ठगने के लिए नई योजना की घोषणा की है। लेकिन दिल्ली में कितने पुजारी और ग्रंथी हैं, उन्हें इसका पता तक नहीं है। चुनाव से पहले झूठे वादों की झड़ी लगा दी गई है। बता दें कि, दिल्ली बीजेपी कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी सरकार को निशाना बनाते हुए पोस्टर भी लगाए गए हैं। जिनमें केजरीवाल के उन कामों को उजागर किया गया है। जो बातों में ही बोले जाते रहे।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "पिछले कई सालों से भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देने की मांग को लेकर घेराव कर रही थी। मंदिर के पुजारी,संतों ने भी घेराव किया। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक नहीं सुनी। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोर्ट में लेकर गई। हमने 2022 और 2024 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें एक विषय रखा कि क्या कारण है कि दिल्ली की सरकार 2013 से मौलवियों और इमामों को वेतन दे रही है।

लेकिन पंडित, पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन क्यों नहीं दे रहे हैं? और उस कोर्ट की अगली तारीख 21 तारीख है..अब जब उनको लग रहा है कि कोर्ट में जवाब देना पड़ेगा और चुनाव सिर पर है, खाली मौलवियों और इमामों से गुजारा नहीं चलेगा तो अब इन्होंने भगवान राम नाम का सहारा लेने लगे इसलिए आज उन्होंने ये घोषणा की है। हमारा मानना ​​है कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो सबसे पहले ग्रंथियों और पुजारियों को वेतन दिया जाएगा।

वहीं सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने पहले दिल्ली को लूट से मारा, बहुत समय तक झूठ से मारा और अब धोखाधड़ी से मार रहे हैं। मैं पहली बार देख रहा हूं कि जिसकी सरकार है वो कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो ये योजना देंगे। लेकिन अभी तो अरविंद केजरीवाल की ही सरकार है। वह बस मुख्यमंत्री पद से हटाए गए हैं। लेकिन वह धोखाधड़ी से दिल्ली की जनता से योजनाओं के फॉर्म भरवा रहे हैं और जब विभाग से पूछा जा रहा है तो बोला जा रहा है कोई योजना ही नहीं है।

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "चुनावी जुमलों के बारे में हमने बहुत सुना है लेकिन अरविंद केजरीवाल नई हवा लेकर आए हैं चुनावी छलावों की। मगर केजरीवाल जी की सरकार ने 17 महीने से इमामों, मौलवियों को वेतन नहीं दिया है। जब इमामों, मौलवियों ने प्रदर्शन किया तो नई प्रकार की तुष्टीकरण की राजनीति शुरू कर दी जिसमें उन्होंने कह दिया है कि पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देंगे।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "केजरीवाल योजनाओं पर योजनाओं की घोषणा करे जा रहे हैं लेकिन जो योजनाएं पहले से हैं वो कितने लागू हो रहीं है?। उनका क्या हुआ कितनों की पेंशन लागू नहीं हो पा रही है, जिनके राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं? साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। यमुना साफ नहीं हुई। अब लोगों को केजरीवाल की बात समझ आ गई है अब लोग उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।