मैं कांग्रेस से कहूंगा, हमारा साथ दे, हमें ताकत दे... हिमाचल में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सुनिए VIDEO
BJP National President JP Nadda In Himachal
BJP National President JP Nadda In Himachal : हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतरने वालीं तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से अपना पूरा जोर लगाने लग गई हैं| आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के दौरे पर थे| वह बिलासपुर पहुंचे हुए थे| जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उदघाटन किया| इस दौरान नड्डा का मंच से सम्बोधन भी हुआ| जहां अपने सम्बोधन में नड्डा कांग्रेस का साथ मांगते हुए नजर आये|
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- मैं सबको कहता हूं कि सत्ता में मोदी जी द्वारा जो काम हो रहे हैं वो बड़े सोच को लेकर हो रहे हैं। कोई भी इसमें राजनीतिक स्वरुप न देखे| बस वह इतना देखे कि उसकी चिंता कौन कर रहा है? वहीं इसी बीच जेपी नड्डा ने कहा कि मैं कांग्रेस वासियों से भी कहना चाहूंगा कि वे हमारा साथ दें, हमारी ताकत बने| क्योंकि अभी हमको मौका मिला है और मौके पर अगर कांग्रेस वाले साथ देंगे और तो और ज्यादा और अच्छे काम होंगे| जेपी नड्डा ने कहा छोटे दिल से काम नहीं चलता, दिल को बड़ा करना पड़ता है|
जेपी नड्डा का पूरा वीडियो