Bjp attacks congress on corruption
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

भाजपा ने कांग्रेस को सुनाई वह कहानी- जब 'करप्शन काल' में एक रुपये में से 15 पैसे भी नहीं पहुंचते थे जनता तक

bjp

भाजपा ने कांग्रेस को बताया करप्शन काल और अमृतकाल का भेद

Bjp attacks congress on corruption: नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी लगातार देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर संसद से लेकर सड़क तक, रैलियों से लेकर जनसभाओं तक और सोशल मीडिया पर भी भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोल रही है। इसी अभियान के तहत भाजपा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और बैनर शेयर किया, इसमें दो तस्वीरों के जरिए कांग्रेस के शासनकाल को (corruption kaal and Amritkaalकरप्शन काल और भाजपा के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल को अमृत काल बताते हुए जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि दोनों में कितना ज्यादा फर्क है।



सोशल मीडिया पर जारी किया बैनर, एक तरफ बदहाल किसान ताे दूसरी तरफ समृद्ध 

इस बैनर की पहली तस्वीर में कांग्रेस के शासनकाल में देश के अन्नदाताओं( किसानों ) की बुरी हालत को दिखाते हुए यह कहा गया है कि करप्शन काल में 1 रुपया भेजा जाता था, तो उसमें से 15 पैसा भी किसानों के पास पूरा नहीं पहुंचता था। दूसरी तस्वीर में (PM narendra modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डीबीटी के माध्यम से किसानों को सीधे पैसा देते हुए दिखाया गया है, जिसमें किसान यह कहता नजर आ रहा है कि आज पूरे का पूरा पैसा पहुंचता है। भाजपा ने इसे अमृतकाल कहा है।

प्रधानमंत्री माेदी ने कहा था-कुछ दल छेड़े हुए हैं भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान
 

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में भाजपा केन्द्रीय कार्यालय विस्तार का लोकार्पण करते हुए कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है। जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर जब एजेंसियां कार्रवाई करती हैं, तो एजेंसियों पर हमला किया जाता है। जब कोर्ट कोई फैसला सुनाता है, तो कोर्ट पर सवाल उठाया जाता है। उन्होंने आंकड़ों के साथ यह भी दावा किया था कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर तेजी से कार्रवाई हो रही है और तमाम विरोध के बावजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।