'BJP मेरी आत्मा, यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी', टिकट न मिलने पर पहली बार क्या-क्या बोलीं स्वाति सिंह
BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

'BJP मेरी आत्मा, यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी', टिकट न मिलने पर पहली बार क्या-क्या बोलीं स्वाति सिंह

BJP मेरी आत्मा

'BJP मेरी आत्मा, यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी', टिकट न मिलने पर पहली बार क्या-क्या बोलीं स्वाति सिंह

लखनऊ। लखनऊ की सरोजिनीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने योगी कैबिनेट में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है। भाजपा ने स्वाति सिंह के स्थान पर ईडी के पूर्व निदेशक राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है। इसके बाद स्वाति सिंह के समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई। इस बीच स्वाति सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया. उसने कहा कि वह कहीं नहीं जा रही है। उनकी आत्मा बीजेपी है और वह मरते दम तक यहीं रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीजेपी को सपोर्ट करूंगी और बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह जी को भी सपोर्ट करूंगी.

योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की खबरों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि न तो मैं टिकट कटने से नाराज हूं और न ही कहीं और जा रहा हूं. मैं बीजेपी छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता. पार्टी में मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। मैं एक भाजपा कार्यकर्ता हूं और जीवन भर रहूंगा। उन्होंने उन पर भरोसा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं पार्टी की वजह से हूं। टिकट कटेगा या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि जब मुझे टिकट मिला तो किसी का टिकट काटने के बाद ही मिला। अगर पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया है तो मेरे लिए जरूर कुछ अच्छा सोचा होगा। बीजेपी ने मुझे बनाया है। मैं जो कुछ भी हूं पार्टी की वजह से हूं।

स्वाति सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया, उसके बाद मुझे टिकट देकर विधायक बनाया, मंत्री बनाया. मेरी आत्मा बीजेपी है। मेरे रोम में बीजेपी है। दूसरी पार्टी में जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। पार्टी जो भी मौका देगी उसे मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा। स्वाति सिंह ने कहा कि टिकट नहीं मिलने पर कोई विवाद नहीं है। मैंने कुछ नहीं कहा। मैं आज भी उस क्षेत्र का विधायक हूं, जो मेरे पास आएगा मैं करूंगा और करता रहूंगा. मेरी आत्मा बीजेपी है। मैं यहीं रहूंगा, यहीं मरूंगा और कहीं नहीं जाऊंगा।