BJP के 10 सांसदों का इस्तीफा; लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा, केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या घटी, बड़े फेरबदल की तैयारी!
BJP MPs Resigns PM Modi Latest News Update Prahlad Singh Patel in MP
BJP MPs Resigns Update: विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले बीजेपी के 12 सांसदों में से आज 10 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। इन 10 सांसदों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक, राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा और छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साय जैसे सांसद शामिल हैं। इन सभी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सांसदों के साथ मौजूद रहे। बता दें कि, राजस्थान से चुनाव जीतने वाले दो अन्य सांसद बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह आज इस्तीफा सौंपने नहीं पहुंचे। ये दोनों सांसद भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं।
14 दिनों के भीतर देना होता है इस्तीफा
बता दें कि, कोई भी नेता एक समय में सांसद और विधायक दोनों नहीं रह सकता। उसे किसी एक पद से इस्तीफा देना होगा। नियम के अनुसार, 14 दिनों के भीतर उक्त नेता को तय करना है कि वो सांसद रहेगा या विधायक बनाना पसंद करेगा। फिलहाल, बीजेपी के सांसद अब विधायक बनकर आगे का राजनीतिक सफर तय करेंगे। उनके लिए यह बड़ा बदलाव है। सांसद बनकर फिर विधायक बनना यह उतना सहज नहीं है। खासकर जो सांसद केंद्रीय मंत्री हों उनके लिए तो नहीं। लेकिन बीजेपी के इन नेताओं ने इसे स्वीकार किया है तो ठीक ही है। माना जा रहा है कि, सांसद से विधायक बने इन नेताओं को बीजेपी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। पार्टी ने सबके लिए कुछ न कुछ सोचकर रखा है। लेकिन कहने वाले कह रहे हैं कि सांसदी छोड़कर कोई मुख्यमंत्री बने तो कोई बात भी है, विधायक मात्र या विधानसभा में मंत्री रहे तो...
BJP ने 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में 21 सांसद उतारे थे
बता दें कि, बीजेपी ने मिजोरम को छोड़कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अपने 21 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था लेकिन इन 21 सांसदों में केवल 12 ही जीत पाये और 9 सांसद हार गए। मध्य प्रदेश में बीजेपी के 5 सांसद जीते और 2 हार गए। राजस्थान में बीजेपी के 4 सांसद जीते और 3 हार गए। छतीसगढ़ में बीजेपी के 3 सांसद जीते और 1 सांसद की हार हुई। जबकि तेलंगाना में बीजेपी ने तीन सांसद चुनावी मैदान में उतारे थे और तीनों हार गए।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या घटी
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। बता दें कि, 10 सांसदों में से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल के इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या भी घट गई है। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे को लेकर प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि, मैं अपनी पार्टी का हृदय से धन्यवाद करता हूं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी से आर्शीवाद लिया और लोकसभा से त्यागपत्र माननीय अध्यक्ष को दिया है। यहां 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो जीवन का बड़ा अनुभव है ये अनुभव मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम का फिर से आभार व्यक्त करता हूं। मैं मंत्री पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।
जेपी नड्डा और इस्तीफा देने वाले सांसदों का वीडियो