BJP MP Obscene Video- BJP सांसद का अश्लील वीडियो; पार्टी हाईकमान तक हड़कंप, 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उम्मीदवार बनाया था

BJP सांसद का अश्लील वीडियो वायरल; पार्टी हाईकमान तक हड़कंप, 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उम्मीदवार बनाया था

BJP MP Upendra Singh Rawat Obscene Video Viral He Said Fake

BJP MP Upendra Singh Rawat Obscene Video Viral He Said Fake

BJP MP Obscene Video: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले एक सांसद की वजह से बीजेपी हाईकमान में हड़कंप मच गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश से बाराबंकी लोकसभा सीट के सांसद उपेंद्र सिंह रावत का एक अश्लील वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही और उसके पास में सांसद उपेंद्र रावत सटे हुए मौजूद हैं।

वीडियो के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वीडियो से अलग-अलग स्क्रीनशॉर्ट तस्वीरें भी वायरल की जा रहीं हैं। हालांकि, इस अश्लील वीडियो को बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत द्वारा फर्जी और एडिटेड बताया गया है। रावत ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस एफ़आईआर दर्ज कर मामले में आगे की जांच-पड़ताल कर रही है। अब तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि सांसद की यह अश्लील वीडियो फर्जी या कैसी है?

उपेंद्र रावत ने कहा- मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा

बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने अपने अश्लील वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लिखित बयान जारी किया है। रावत का कहना है कि ये AI से बना वीडियो है और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी से निवेदन है कि इसकी जाँच करायें। रावत ने कहा कि जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा। उपेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा.

BJP MP Upendra Singh Rawat Obscene Video Viral He Said Fake

 

195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उम्मीदवार बनाया था

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन सांसद उपेंद्र सिंह रावत के इस अश्लील वीडियो के सामने आने पर लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप मच चुका है। बीजेपी हाईकमान ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उपेंद्र सिंह रावत को जगह दी थी और बाराबंकी से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया था। लेकिन लगता है कि इस मामले के बाद अब पार्टी को यहां पर भी मंथन करना पड़ेगा।

BJP MP Upendra Singh Rawat Obscene Video Viral He Said Fake