BJP MP Ramesh Bidhuri| सड़क की भाषा संसद में... बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मर्यादाओं को तार-तार किया, क्या बोल गए?

यही बाकी था! संसद में ऐसी घटिया भाषा; BJP सांसद ने तो हद कर दी, लोग भी भड़क रहे, VIDEO वायरल

BJP MP Ramesh Bidhuri Shameful Language in Parliament on BSP MP Danish Ali

BJP MP Ramesh Bidhuri Shameful Language in Parliament on BSP MP Danish Ali

BJP MP Ramesh Bidhuri: सड़क की भाषा अब संसद में बेबाक होकर बोली जा रही है। पीएम मोदी जिस संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहते हुए थकते नहीं हैं। आज उसी संसद में उनके एक सांसद ने सभी मर्यादाओं को तार-तार कर डाला। सांसद में बीजेपी सांसद ने जो भाषा बोली। वो इतनी ज्यादा गिरी हुई थी कि 'हे भगवान'... के अलावा और क्या ही जाए। दरअसल, दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी संसद के लोकसभा सदन में बोलने के लिए खड़े हुए थे। जहां इस दौरान वह सड़क छाप शब्दों का इस्तेमाल करने पर उतर आए।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर कहा- ''ओए भड़वे.. ओए उग्रवादी.. ऐ उग्रवादी बोलने नहीं दूंगा, खड़ा होगा तो... कटुवे… ये आतंकवादी है, उग्रवादी है। ये मुल्ला आतंकवादी है, इसकी बात नोट करते रहना, बाहर देखूंगा इस मुल्ले को...'' दानिश अली पर भड़कते हुए रमेश बिधूड़ी यह भूल चुके थे कि वह किस जगह पर खड़े हुए हैं और उन पर ज़िम्मेदारी क्या है? वहीं रमेश बिधूड़ी जब यह सब बोल रहे थे कि, आसपास बैठे सीनियर नेता हर्षवर्धन और रविशंकर हंसते जा रहे थे। इनहोने टोका नहीं।

 

फिलहाल, रमेश बिधूड़ी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायराल हो रहा है और उनके साथ-साथ पूरी बीजेपी पार्टी की भद पिट रही है। एक तरफ विपक्ष में बैठीं तमाम राजनीतिक पार्टियां तो रमेश बिधूड़ी की इस भाषा पर बीजेपी को घेर ही रहीं हैं साथ ही दूसरी तरफ आम लोग भी इसके लिए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में अनुचित भाषा इस्तेमाल की है और यह शर्मनाक है। बेहूदगी की पराकाष्ठा को पार करना इसे ही कहते हैं। बीजेपी सांसद ने इज्जत से भरे सदन को तार-तार किया है। स्पीकर को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

आप ने कहा- इतिहास का सबसे काला दिन

इधर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- यह संसद के इतिहास का सबसे काला दिन है! भरी संसद में स्पीकर के सामने BJP दिल्ली के सांसद, एक अन्य मुस्लिम सांसद को अपशब्दों से पुकार रहे हैं क्या यही संस्कार है भाजपा के? वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। क्या लोकसभा के स्पीकर इसे संज्ञान में लेते हुए ऐक्शन लेंगे?