बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती बोले- कांग्रेस के विधायक बीजेपी के संपर्क में, जून 2024 के बाद नहीं रहेगी प्रदेश में सुख सरकार
- By Arun --
- Saturday, 29 Jul, 2023
BJP MLA Satpal Singh Satti said – Congress MLAs are in contact with BJP, after June 2024 there will
ऊना:ऊना विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को माफिया के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती की अगुवाई में किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने विधानसभा क्षेत्र में माफिया को संरक्षण देने का आरोप सरकार पर लगाया।
इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की हालत यह हो गई है कि विकास कार्य पूरी तरह से बंद हो चुके हैं और यही कारण है कि खुद कांग्रेस के विधायक भी अपनी सरकार से पूरी तरह तंग हो चुके हैं। कांग्रेस के परिवारों के परिवार बीजेपी के संपर्क में हैं और बीजेपी में शामिल होने की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश सरकार को जनता से किए वायदे पूरे करने का वक्त दे रही है।
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पहले हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों को जीतकर बीजेपी की झोली में डाला जाएगा उसके बाद जून 2024 से कांग्रेस सरकार की रवानगी को मुकम्मल करने का काम शुरू किया जाएगा।
पिछले 7 महीने में कुल 7 प्रकार का माफिया पनपा है प्रदेश में
विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि पिछले 7 महीने में कुल 7 प्रकार का माफिया प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में दनदनाता फिर रहा है। उन्होंने कहा कि हालत यह है कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में सट्टा माफिया, चिट्टा माफिया, दवाई माफिया, गुंडा माफिया, तबादला माफिया, शराब माफिया और खनन माफिया के लोग कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
सत्ती ने कहा कि माफिया को सरकारी संरक्षण का यह परिणाम है कि पिछले 7 महीने में विधानसभा क्षेत्र के अंदर चार बड़ी वारदातें सामने आ चुकी है और इन वारदातों में भी पुलिस ने केवल पीड़ितों को ही दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब तो माफिया ने पुलिस को ही बंधक बनाने का काम शुरू कर दिया है।
ईमानदार पुलिस कर्मचारियों को भी माफिया के हाथों की कठपुतली बनने को मजबूर किया जा रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग में कई ऐसे लोगों को थाने और चौकियों में बिठा दिया गया है जो कार्रवाई के मामले में शून्य है लेकिन कई अन्य आर्थिक गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी बराबर वसूल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी, वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रमुख डीजीपी संजय कुंडू जल्द इस मामले में बयान जारी करेंगे और जनता को यह बताया जाएगा कि पुलिस कर्मचारियों को बंधक बनाने के पीछे किन लोगों का हाथ है।
पौने चार सौ करोड़ रुपए की फौरी मदद की है केंद्र ने
हिमाचल प्रदेश में आपदा के बाद प्रदेश कांग्रेस सरकार के नुमाइंदों द्वारा केंद्र सरकार पर मदद नहीं करने के आरोपों का जवाब देते हुए विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने करीब पौने चार सौ करोड़ रुपए की फौरी मदद हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजी है लेकिन कांग्रेस के नेताओं की जेब में यह राशि नहीं आने के कारण उन्हें लग ही नहीं रहा कि केंद्र ने कुछ प्रदेश को भेजा है।
विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा से ग्रस्त लोगों को अवश्य रूप से मदद मिलेगी और केंद्र सरकार सीधे उन्हें ही मदद प्रदान करेगी किसी नेता के खाते में कोई पैसा नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस द्वारा हिमाचल प्रदेश भर में केंद्र सरकार को बदनाम करने का केवल मात्र इतना ही कारण है कि केंद्र से आने वाला पैसा उनकी जेबों में नहीं जा रहा।