BJP MLA Anil Sharma said - Sukh government should complete the works of the previous government, UCC is the need of the country

बीजेपी विधायक अनिल शर्मा बोले- पूर्व सरकार के कार्यों को पूरा करें सुख सरकार, यूसीसी देश की जरूरत

BJP MLA Anil Sharma said - Sukh government should complete the works of the previous government, UCC is the need of the country

BJP MLA Anil Sharma said - Sukh government should complete the works of the previous government, UCC

मंडी:बीजेपी विधायक अनिल शर्मा का कहना है कि यूनिफार्म सिविल कोड देश की जरूरत है और इसे लागू करने का यही सही समय है। यह बात उन्होंने आज मंडी में मीडिया से अनौपचारिकत बातचीत में कही। अनिल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा यूनिफार्म सिविल कोड के लिए दिए अपने समर्थन को भी अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि आज देश को इसकी जरूरत है। केंद्र की मोदी सरकार ने 9 वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

कॉलेज भवन, यूनिवर्सिटी और शिवधाम का काम है अधूरे

अनिल शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग उठाई है कि पूर्व की सरकार के समय में शुरू हुए विकास कार्यों को अधूरा ना छोड़ते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। मंडी में कॉलेज भवन, यूनिवर्सिटी और शिवधाम जैसे बड़े कार्य अधूरे पड़े हैं। इनकी निर्माण लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भविष्य में जब इन्हें पूरा करना होगा तो सरकार को अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ेगा। इसलिए बेहतर है कि इन रूके हुए कार्यों को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए।

निजी क्लीनिकों के दलाल घूमते हैं मंडी अस्पताल में

अनिल शर्मा ने बताया कि सरकार ने उनके अनुरोध पर जोनल हास्पिटल मंडी में नए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती कर दी है। आने वाले कुछ दिनों में यह रेडियोलॉजिस्ट कार्य करना शुरू कर देंगे और लोगों को इसकी सुविधा मिलना शुरू हो जाएंगी। उन्होंने इस बात को लेकर आपत्ति जताई कि हास्पिटल में निजी क्लीनिकों के दलाल घूमते हैं जो लोगों को बहला-फुसला कर अपने क्लीनिक ले जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन को कार्रवाई करनी चाहिए और उनका प्रवेश पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।