BJP member Satpal Singh Satti met with an accident when a truck rammed into his car
BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

हमीरपुर जाते सड़क हादसे का शिकार हुए विधायक सतपाल सिंह सत्ती,बाल-बाल बचे

BJP member Satpal Singh Satti met with an accident when a truck rammed into his car

BJP member Satpal Singh Satti met with an accident when a truck rammed into his vehicle

हिमाचल प्रदेश के ऊना सदर से भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। आज मंगलवार को विधायक सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। ऊना से हमीरपुर जाते समय यह हादसा हुआ।

हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं ऊना के विधायक सतपाल सत्ती की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सतपाल सत्ती के साथ उनके पीएसओ संदीप कुमार व असिस्टेंट रजिस्ट्रार ह्यूमन राइट्स शोभा धर्माणी गाड़ी में सवार थे। दुर्घटना के बाद तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया।

ट्रक की वजह से हुआ हादसा

भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की गाड़ी का एक्सीडेंट लठयाणी जिला ऊना के पास हुआ। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, पीएसओ संदीप और गाड़ी का चालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है। किसी को भी चोट नहीं आई है।

इस हादसे का कारण गाड़ी के आगे गलत दिशा से आ रहा ठ्रक रहा। ट्रक उल्टी दिशा से आ रहा था जिसके चलते विधायक सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी का हादसा हुआ। बता दें कि विधायक सत्ती की गाड़ी पूरी तरह से पलट गई। हादसा भयानक था लेकिन सतपाल सत्ती को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे विधायक सत्ती

जानकारी के मुताबिक सतपाल सिंह सत्ती हमीरपुर के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में लठियाणी के समीप अचानक गाड़ी नेशनल हाईवे के बीचों-बीच पलट गई। गाड़ी को पीएसओ संदीप कुमार ड्राइव कर रहे थे। तीनों व्यक्तियों को इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं व सभी को जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया जा रहा है।

घटना के दौरान कई लोग यहां पर इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी को मामूली उपचार कराया जा रहा है। 

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/mountaineer-baljeet-kaur-from-solan-district-dies-at-mt-annapurna-in-nepal