BJP के कई मौजूदा सांसदों की टिकट कटी; रात 3 बजे तक 100 सीटों पर PM मोदी ने फाइनल किए उम्मीदवार, लिस्ट किसी भी वक्त
BJP Lok Sabha Candidates List 2024 Lok Sabha Election 2024
BJP Lok Sabha Candidates 2024: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं। वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी ने इस बार अकेले 370 सीटों को जीतने को टार्गेट रखा है। बीजेपी का दावा भी है कि, पार्टी लोकसभा चुनाव-2024 में 370 सीटें जीतेगी। साथ ही एनडीए गठबंधन में 400 पार सीटें आएंगी। 370 और 400 पार सीटों के लिए बीजेपी नेता जहां कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो वहीं PM मोदी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं।
वीरवार रात पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक हुई है। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में रात 11 बजे से शुरू हुई यह बैठक देर रात 3 बजे तक चली। बताया जाता है कि, बैठक में लगभग 100 लोकसभा सीटों पर उतारे जाने वाले पार्टी के उम्मीदवारों पर मंथन किया गया। इन उम्मीदवारों में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, एमपी, गुजरात, असम समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, बैठक में बीजेपी के अपने पहले 100 उम्मीदवार लगभग फाइनल कर लिए गए हैं। किसी भी वक्त बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।
पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (वाराणसी), गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), राजनाथ सिंह (लखनऊ) नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, धर्मेन्द्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, वी मुरलीधरन का नाम भी होगा। वहीं इस लिस्ट में अमेठी से स्मृति इरानी, गोरखपुर से रवि किशन, शिवराज सिंह चौहान का विदिशा से लड़ना लगभग तय है। हालांकि चर्चा यह भी है कि उन्हें भोपाल से मौका मिलेगा और वहां से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कट सकता है।
बैठक में कौन-कौन शामिल रहा?
पीएम मोदी के साथ केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी हिस्सा लिया। किसी राज्य के नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तब हिस्सा लेते हैं जब उनसे संबंधित राज्यों की सीट पर उम्मीदवार तय करने के लिए विचार किया जाता है।
BJP के कई मौजूदा सांसदों की टिकट कटी
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने इस बार अपने कई मौजूदा सांसदों की टिकट काटी है। इनमें वे सांसद शामिल हैं जिनके बारे में जनता के बीच से फीडबैक ठीक नहीं है और उनके जीतने पर रिस्क है। इसके अलावा वे सांसद जो 70 साल के ऊपर हो गए हैं और लगातार दो या उससे ज्यादा बार से सांसद हैं। साथ ही वे सांसद जो विवादित हैं। इसके अलावा वे सांसद जो पिछले चुनाव में बेहद कम अंतराल से जीते थे। वहीं चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटना तय माना जा रहा है। इसी प्रकार पंजाब की गुरदासपुर सीट से सनी देओल का टिकट कटना तय है। बीजेपी अब यहाँ से क्रिकेटर युवराज सिंह चुनाव मैदान में उतारने के विचार में है।
खबर है कि इस बार भी बीजेपी चौंकाने वाले कुछ चेहरों को उतार सकती है। पार्टी कई महिला चेहरों सहित नए चेहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी। बीजेपी दिल्ली-चंडीगढ़ सहित अन्य जगहों पर कुछ नए सेलिब्रिटी चेहरों को ला सकती है. वहीं भूपेन्द्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मांडविया सहित कई ऐसे केंद्रीय मंत्रियों को आम चुनाव में मैदान में उतारे जाने की संभावना है जिन्हें पार्टी ने संसद के उच्च सदन के लिए हाल में हुए द्विवार्षिक चुनावों के दौरान दोबारा राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाया।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनाव में उतारेगी BJP?
खबर है कि, बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को चुनाव में उतारने का मन बनाया है। बीजेपी अपनी रणनीति के तहत पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पवन सिंह को उम्मीदवार बना सकती है। यहां टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देने के लिए बीजेपी भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लाया जा रहा है। वहीं दिल्ली बीजेपी सांसदों का भविष्य खतरे में है क्योंकि पार्टी कम से कम तीन मौजूदा सांसदों को बदलने की तैयारी में है।
वहीं बताया जा रहा है कि, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को इस बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि उनके बेटे दुष्यंत को झालावाड़ सीट से टिकट मिलने पर मुहर लग गई है। इसके अलावा यह माना जा रहा है कि अभिनेत्री कंगना रनौत साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी उन्हें टिकट दे सकती है। साथ ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की भी दिल्ली से चुनाव लड़ने की चर्चा है। फिलहाल देखना यह होगा कि बीजेपी से कितने नए चेहरों को मौका मिलेगा और कितने पुराने रिपीट होंगे? साथ ही किन सीटों पर मौजूदा सांसद इधर से उधर किए जाते हैं?
लोकसभा चुनाव-2019 में BJP को 303 सीटें मिलीं
लोकसभा चुनाव-2019 में BJP को 303 सीटें मिलीं थीं। लोकसभा की 543 सीटों में से बीजेपी के पास सबसे ज्यादा सीटें आईं थीं। जिसके बाद बीजेपी ने देश में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी। लेकिन इस बार बीजेपी 303 से सीधा 370 पर पहुंचना चाहती है। ऐसे में देखना यह होगा कि, बीजेपी का यह अति-आत्मविश्वास को जनता का कितना वरदान मिलता है?
यह पढ़ें- खौफनाक कहानी: सेक्स के बाद पार्टनर को मारकर खा जाती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप