एंटी करप्शन इंस्पेक्टर को BJP नेता के पेट्रोल पंप कर्मियों ने जमकर पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार

एंटी करप्शन इंस्पेक्टर को BJP नेता के पेट्रोल पंप कर्मियों ने जमकर पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Thrash Anti-Corruption Inspector

Thrash Anti-Corruption Inspector

Thrash Anti-Corruption Inspector: अलीगढ़ में एक भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर एंटी करप्शन इंस्पेक्टर(Anti-Corruption Inspector) और उसके हमराह की जमकर पिटाई कर दी गई। आरोपी भाजपा नेता के कर्मचारियों ने पुलिस कर्मी को घेर लिया और उस पर जमकर लात घूंसे बरसाए। जिसमें इंस्पेक्टर के काफी चोटें आई।

घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और इंस्पेक्टर को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी पेट्रोल पंप संचालक और उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद देर रात तक हंगामा चलता रहा।

गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद / Controversy started over the removal of the car

तस्वीर महल चौराहे पर भाजपा नेता कुशल पाल सिंह का पेट्रोल पंप है। गुरुवार देर शाम अलीगढ़ में तैनात एंट्री करप्शन इंस्पेक्टर देवेंद्र अपने हमराही के साथ निकले थे। उन्होंने पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ी कर दी। जिसके बाद कर्मचारियों ने उन्हें वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा।

इसी बात को लेकर पेट्रोल पंप मालिक भी वहां आ गया और दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद पेट्रोल पंप मालिक अपने कर्मचारियों के साथ हमलावर हो गया और इंस्पेक्टर और उसके हमराह की पिटाई करके उन्हें लहुलुहान कर दिया।

भाजपाइयों ने घेरा थाना / BJP people surrounded the police station

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने ले आई। जिसके बाद शहर के कई भाजपा नेता थाने पहुंच गए और वह आरोपियों को छोड़ने की मांग करते रहे।

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनी। जिसके बाद दो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश जारी है।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान / Identification from CCTV footage

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही दो आरोपी कपिल और राजवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दो आरोपी जो सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।

यह पढ़ें:

रेप के आरोप में यूपी का पीसीएस अफसर गिरफ्तार

डाक्टर ने नर्स से की छेड़छाड़, हाथ पकड़कर ड्यूटी रूम में घसीटा और फिर..

20 कुत्तों के झुंड ने नोच कर खाया, 150 से ज्यादा घाव; ढाई साल की बच्ची की दर्दनाक मौत