BJP Leader's Controversial Statement About CM Atishi's Father Leads to Emotional Outburst

CM Atishi की आंखों में आंसू! BJP नेता ने पिता पर किया हमला!

BJP Leader's Controversial Statement About CM Atishi's Father Leads to Emotional Outburst

BJP Leader's Controversial Statement About CM Atishi's Father Leads to Emotional Outburst

नई दिल्ली, 6 जनवरी: Atishi Slams BJP Leader's Shameful Statement: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पिता को लेकर हो रही बयानबाजी पर दुख जताते हुए कहा कि मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां दी जा रही हैं। उनका यह बयान बीजेपी नेता के द्वारा किए गए विवादित बयान के बाद आया। आतिशी ने कहा कि उनके पिता एक शिक्षक रहे हैं और अब वे बुजुर्ग और बीमार हैं। वह सहारे के बिना चल भी नहीं पाते, फिर भी उन्हें गालियां दी जा रही हैं।  

नेता के बयान को बताया घटिया
सीएम आतिशी ने यह भी कहा कि चुनावी राजनीति के लिए इतनी घटिया हरकतें करना शर्मनाक है। वह यह समझ नहीं पा रही थीं कि किसी बुजुर्ग को इस तरह से गालियों से नवाजा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल 

यह बयान बीजेपी के दो बार के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दिया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आतिशी पर ‘नाम बदलने’ का आरोप

बिधूड़ी ने ‘परिवर्तन रैली’ के दौरान सीएम आतिशी पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने अपना सरनेम बदलकर 'मार्लेना' से 'सिंह' कर लिया है। 

एंटी-विमेन स्टेटमेंट

इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी की कड़ी आलोचना की है, और इसे महिला विरोधी मानसिकता बताया जा रहा है।