Chandigarh: भाजपा नेता लगा रहे जोर, बुलडोजर तो फिर भी चलेगा
- By Vinod --
- Sunday, 30 Jun, 2024

BJP leaders are insisting, bulldozer will still work
BJP leaders are insisting, bulldozer will still work- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I भाजपा के वरिष्ठ नेता सेक्टर 53-54 की अवैध फर्नीचर मार्केट और शहर के विभिन्न हिस्सों में बने अवैध धार्मिक ढांचों को प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान से बचाने के लिये तमाम कोशिशें कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर अड़ा हुआ है। चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा सहित भाजपा के चंडीगढ़ से पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद कोशिशों में जुटे हैं कि इस कार्रवाई को किसी तरह रुकवा दिया जाए लेकिन प्रशासन का बुलडोजर है कि रुकने को तैयार नहीं।
जिस बुलडोजर की कार्रवाई लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रोककर वोट हासिल करने की कोशिशें हुई, वही बुलडोजर अब चंडीगढ़ में मुसीबत बन गया है। प्रशासन की भी जिद है कि बुलडोजर किसी सूरत में नहीं रुकेगा। कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई पूरी की जा रही है, जब तक सभी अवैध स्ट्रक्चर जमींदोज नहीं कर दिये जाते, प्रशासन पूरे लाव लश्कर के साथ कार्रवाई करता रहेगा। महज इतनी सी राहत है कि फर्नीचर मार्केट के जिन दुकानदारों ने जवाब दिया है, उनके जवाब की असेसमेंट की जा रही है।
यहां बता दें कि जतिंदर पाल मल्होत्रा और अरुण सूद ने बीते दिनों फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की थी और उन्हें ज्ञापन सौंपकर बुलडोजर की यह कार्रवाई रोकने को कहा था, बावजूद इसके प्रशासन का रवैया अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रहा और भाजपा नेताओं की यह कोशिश बेकार साबित हुई। रविवार को 29 दुकानें प्रशासन ने गिरा दी। सोमवार को कई और दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी।
असल में सितंबर 2023 में एस्टेट आफिस ने दुकानदारों को कब्जे हटाने को कहा था लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से भाजपा नेताओं ने उस वक्त वोट बैंक की राजनीति देखते हुए कार्रवाई रुकवा दी थी। अब प्रशासन को 10 जुलाई को कोर्ट में जवाब देना है। इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 106 अवैध धार्मिक स्ट्रक्चर भी हटाने का काम लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासन को करना था लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में तब यह नहीं हो पाया। भाजपा नेताओं को लगता था कि इसका खामियाजा चुनावों में भुगतना पड़ सकता है लिहाजा कार्रवाई रुकवा दी गई। हालांकि ये भाजपा नेता भी जानते हैं कि कार्रवाई किसी सूरत में नहीं रुकेगी लेकिन क्रेडिट लेने की वॉर चल रही है। दुकानदारों को इसकी ऐवज में दूसरी जगह मार्केट बनवाने के लिये जगह देने का आश्वासन दिया जा रहा है