राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा नेता परेशान: कुलदीप राठौर
- By Sheena --
- Thursday, 23 Mar, 2023
राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा नेता परेशान: कुलदीप राठौर
शिमला: सूरत की कोर्ट द्वारा एक मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाने के बाद जमानत दी है जिसको लेकर विपक्षी दल भाजपा हमलावर हो गया है वीरवार को विधानसभा बजट सत्र में गई इसको लेकर भाजपा ने सदन में जमकर हंगामा किया भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को सदन में उठाया जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी देर तक बहस बाजी हुई हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने इसे कार्यवाई से हटा दिया है।
विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी सदन के सदस्य नहीं है ऐसे में उनके बारे में इस तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को हर जगह राहुल गांधी नजर आता है जिस ढंग से राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा की है उसे राहुल गांधी जमीन से जुड़े हुए नेता के रूप में उभरे हैं और पूरे देश में सौंदर्य पूर्ण माहौल बना हुआ है उसे भाजपा का नेता परेशान है और कोई भी मौका उन पर टिप्पणी करने का नहीं छोड़ रहे हैं और हर चीज में फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं मामला कोर्ट का है और सदन में इस को लेकर चर्चा करना ठीक नहीं है।