BJP leader thrashed outside counting center, clothes torn

मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा नेता की पिटाई, कपड़े फाड़े

BJP leader thrashed outside counting center, clothes torn

BJP leader thrashed outside counting center, clothes torn

जालंधर। वीरवार को दिन पंजाब में भाजपा के लिए भारी रहा। एक ओर जहां भाजपा को राज्य में हार का मुंह देखना पड़ा वहीं, जालंधर में विरोधियों के विद्रोह का भी भाजपा को सामना करना पड़ा।

बता दें कि जालंधर में स्पोर्ट्स कॉलेज के जहां मतगणना केंद्र बनाया गया था के बाहर भाजपा के कार्यकर्ता के साथ वहां पर कुछ अराजक तत्वों ने मारपीट कर डाली।

भाजपा के कार्यकर्ता कृष्ण लाल शर्मा मतगणना केंद्र के अन्य लोगों की तरह नतीजे देखने के लिए आए थे। इसी दौरान वहां पर उनकी कुछ लोगों के साथ बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि यह मारपीट में तब्दील हो गई। वहां पर कुछ युवकों और लोगों ने कृष्ण लाल शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्हें वहां पर बुरी तरह से पीटा गया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए।

इसी बीच जब काउंटिंग सेंटर में भाजपा के नार्थ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कृष्ण देव भंडारी को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जब मारपीट करने वालों से पूछना चाहा तो वह पूर्व विधायक के साथ भी बदतमीजी पर उतर आए। उन्होंने उनके साथ भी धक्का-मुक्की। लेकिन कृष्णदेव भंडारी अपने कार्यकर्ता कृष्ण लाल शर्मा को वहां से सुरक्षित अपनी गाड़ी में निकाल कर ले गए।

सीपी आफिस के बाहर लगाया धरना: मतगणना केंद्र से वापस लौटने के बाद भाजपा के नेता कृष्ण लाल शर्मा सीधे पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंच गए। उन्होंने वहां पर ऑफिस के बाहर धरना लगा दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ पुलिस मतगणना के दौरान सुरक्षा का दंभ भर रही थी, जबकि भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ही उनके साथ अराजक तत्वों ने मारपीट कर डाली।

पुलिस के सामने उनके साथ मारपीट हुई, लेकिन पुलिस वाले तमाशबीन सबकुछ देखते रहे। किसी ने भी छुड़ाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि शहर में पूरी तरह से गुंडाराज है। हर तरफ अराजक तत्व दनदना रहे हैं, लेकिन पुलिस को यह नजर नहीं आ रहे हैं और इन्हें पकडऩे में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि वह धरना इसलिए लगाने आए हैं कि ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके।