भाजपा नेता संजय टंडन मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाली शोभायात्रा में हुए शामिल, लोगों को बांटने के लिए देसी घी के 108 क्विंटल लड्डू भिजवाए
Procession taken out by Muslim Community
संजय टंडन धनास, मलोया, सेक्टर-37,सेक्टर-18, 23 और सेक्टर-17 में आयोजित राम भजन-कीर्तन सभाओं, शोभायात्रा और कार सेवकों के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे
चंडीगढ़। Procession taken out by Muslim Community: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज शहर में अलग-अलग जगहों पर आयोजित आधा दर्जन धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। संजय टंडन श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में आज शहर के मुस्लिम समुदाय द्वारा धनास में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने इस ऐतिहासिक दिवस के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उनके साथ ताहिर, तनवीर अहमद, नजमा खान, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, स्वराज, संजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
भाजपा नेता संजय टंडन ने आज ही सेक्टर-18/सी के राधाकृष्ण मंदिर में 14 जनवरी से बनाए जा रहे देसी घी के 108 क्विंटल लड्डुओं को लोगों में बांटने के लिए गाड़ियों में लोड करवाया, ताकि उन्हें श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस, 22 जनवरी को बांटा जा सके। देसी घी के यह लड्डू 40 कारीगरों के सहयोग से तैयार कराए गए हैं, जिन्हें आज पांच-पांच किलो के डिब्बों में रखकर विभिन्न जगहों पर भिजवाया गया। इसके लिए संजय टंडन ने कारीगरों समेत सभी सहयोगियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा नेता अनूप गुप्ता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद, रामवीर भट्टी, संजय पुरी, जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया, सतिंदर सिंह सिद्धू, अनिल दुबे, शक्ति देवशाली, रविकांत शर्मा, प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष महकवीर सिंह, सतपाल वर्मा, मनोज सोनकर, रूबी गुप्ता, पुष्पा राठौड़, चंद्रावती शुक्ला, इंदिरा सिंह, ललित कंसल, अश्वनी पाराशर, अवि भसीन, श्रवण मिश्रा, अमित खेरवाल, सोनू सरपंच, दीपक उनियाल, मोहिंदर निराला, रमेश सोहरोट, रविंद्र रावत, नरेश पांचाल, मनमोहन कालिया और पार्टी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इनके अलावा भाजपा नेता संजय टंडन चंडीगढ़ सेक्टर-37 में विनोद सिसोदिया द्वारा आयोजित श्रीराम भजन व कीर्तन सभा में शामिल हुए। यहां उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की बधाइयां दी। इस दौरान भाजपा नेता रविकांत शर्मा, रेखा सूद, भरत कुमार, ललित कंसल समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। इसके साथ ही संजय टंडन सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-23 में देवार्चन परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ, भजन व आरती समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रसिद्ध भजन गायक हरीश शर्मा द्वारा प्रस्तुत भजन/भेंट के माध्यम से प्रभु श्रीराम को आत्मसात किया। यहां उनके साथ रघुबीर अरोड़ा, मनोज बजाज, जिला महासचिव सतपाल वर्मा, अवनिश बंसल, बीरबल और अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले संजय टंडन आज सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते रहे। इस कड़ी में वह स्मॉल फ्लैट्स मलोया में हरिशंकर मिश्रा द्वारा आयोजित चंडीगढ़ के कार सेवकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ दीपक बत्रा, विनीत जोशी, मंडल अध्यक्ष राहुल द्वेदी, श्रवण मिश्रा, मामचंद राणा, रिंकू सैनी, रूपिंदर राणा और मलोया के स्मॉल फ्लैट्स निवासी शामिल हुए। संजय टंडन ने इस अवसर पर सभी लोगों को प्रभु श्रीराम की कृपा से प्राप्त ऐतिहासिक शुभ घड़ी की शुभकामनाएं दी।
भाजपा नेता संजय टंडन शहर भर में धूमधाम से आयोजित प्रभु श्रीराम के स्वागत संबंधी कार्यक्रमों की कड़ी में भारत विकास परिषद चंडीगढ़ एवं बिजनेस प्रमोशनल कॉउंसिल-17 द्वारा आयोजियत कार्यक्रम "एक शाम प्रभु श्रीराम जी के नाम" में शिरकत की। यहां उन्होंने भजन गायक सुनील ध्यानी एवं मुकतेश दीवान द्वारा गाए श्रीराम के मधुर भजनों का आनंद उठाया। इस अवसर पर अजय दत्ता, अनुप गुप्ता, गिरवर शर्मा, रेनू बाला और भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
यह पढ़ें:
भगवान राम की ‘प्राण प्रतिष्ठा’का कार्यक्रम देखना ऐतिहासिक गर्व की बात - सत्य पाल जैन
भगवान श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों में जलाए दीप, मनाएं खुशियांः अवि भसीन
प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन का हुआ गठन, शिव पवार प्रधान नियुक्त