BJP Leader Ramesh Bidhuri’s Insensitive Remarks on Priyanka Gandhi Spark Outrage
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

बिधूड़ी की प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी से मचा हड़कंप! सचिन पायलट ने लगाई कड़ी फटकार

BJP Leader Ramesh Bidhuri’s Insensitive Remarks on Priyanka Gandhi Spark Outrage

BJP Leader Ramesh Bidhuri’s Insensitive Remarks on Priyanka Gandhi Spark Outrage

राजस्थान, 6 जनवरी: BJP Leader's Insensitive Remarks on Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "कांग्रेस सांसद और एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।"  

पायलट ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की महिलाओं के प्रति सोच इतनी निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का सम्मान करना तो दूर, उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की महिलाओं के प्रति विरोधी सोच और उनकी असली मानसिकता को दर्शाता है।  

बिधूड़ी के बयान पर विवाद  

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि लालू यादव ने बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बनाने का वादा किया था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे। बिधूड़ी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई और उनसे सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही।  

कालकाजी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना  

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट वर्तमान में आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी के पास है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को मैदान में उतारा है। ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।  

चुनाव की तैयारियां  

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरने और प्रचार की रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं।