बीजेपी नेता माईराम कौशिक ने देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुवे दी हल्का वासियों को बधाई
74th Republic Day 2023
राई, 27 जनवरी। 74th Republic Day 2023: राई विधानसभा से बीजेपी विधायक व प्रदेश महामंत्री(BJP MLA and State General Secretary) मोहनलाल बडौली के भाई माईराम कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि ताजपुर गांव में आयोजित ग्रामीण स्तरीय 74वें गणतंत्र दिवस(74th Republic Day) समारोह में देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए हल्का वासियों को बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देशभक्तों के लंबे संघर्ष, त्याग व शहादत की बदौलत हमें गणतांत्रिक भारत मिला है, जिसकी एकता एवं अखंडता बनाये रखते हुए सुरक्षा का दायित्व अब हमारा है।बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे माईराम कौशिक को ताजपुर गांव से नवनिर्वाचित सरपंच सुदेश कुमारी व सरपंच पति सुरेंद्र शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। गणतंत्र दिवस(Republic Day) पर झंडा फहराते हुए माईराम कौशिक ने परेड की सलामी ली। ताजपुर ग्राम में गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित आम जनमानस व अधिकारियों तथा कर्मचारियों और विद्यार्थियों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए माईराम कौशिक ने कहा कि 1950 में आज ही के दिन हमने विश्व का सबसे बड़ा, विस्तृत एवं बेहतरीन संविधान अपनाया था। हिंदुस्तान आज एक ऐसा देश है जो विज्ञान, तकनीक तथा इनोवेशन सरीखे क्षेत्रों में अग्रणी रूप से उभर रहा है और जिसकी आर्थिक सफलता विश्व के लिए उदाहरण का काम कर रही है।
सरपंच पति सुरेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कहां की समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के जज्बे के साथ प्रस्तुति देते हुए समारोह परिसर को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर सरपंच सुदेश कुमारी ने कहा कि कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो हमें इस बात का विचार करने की आवश्यकता है कि आजादी के बाद हमने अपने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान-निर्माताओं के सपनों का भारत बनाने की दिशा में कहां तक सफलता हासिल की है।
यह पढ़ें: