हरियाणा में टूटा भाजपा जजपा गठबंधन ,राज भवन पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
BJP JJP Alliance Live
चंडीगढ़, 12 मार्च (साजन शर्मा): BJP JJP Alliance Live: बीते कई दिनों से हरियाणा में पक रही बासी कढ़ी में उस वक्त उबाल आ गया जब हरियाणा में भाजपा और जेजेपी का गठबंधन खत्म करने की अचानक घोषणा कर दी गई। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से प्रभारी अर्जुन देव मुंडा और तरुण चुग चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं और प्रारंभिक बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में गठबंधन टूटने के अलावा हरियाणा की भाजपा सरकार का सामूहिक इस्तीफा देकर नए सिरे से मंत्रिमंडल गठित करने पर रजामंदी बन गई है। कहा ये भी जा रहा है की हरियाणा में शीर्ष से लेकर नीचे तक बदलाव किए जाने की योजना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का चेहरा भी बदला जा सकता है। हालांकि कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर लाल की खुले दिल से प्रसंशा की थी लेकिन इसके दूसरे मायने भी निकाले जा रहे हैं की मनोहर लाल को संगठन में लाया जा सकता है या लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी और संजय भाटिया में से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है क्योंकि दोनों प्रधानमंत्री के करीबी है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने जननायक जनता पार्टी को मंत्रिमंडल से अलग करने के लिए यह रणनीति बनाई है। कल ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी और लोकसभा चुनाव में दो जगह से सीट दिए जाने की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार भाजपा लोकसभा के लिए जजपा को एक भी सीट देने के मूड में नहीं थी और यही वजह रही की गठबंधन तोड़ दिया गया। जजपा के खुद के विधायक ही खुश नहीं है। अब विधानसभा में सरकार के लिए बहुमत जुटाने की चुनौती रहेगी। एक बात हवा में ये भी तैर रही है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं। भाजपा विधायक दल की दोपहर में बुलाई जा रही बैठक में नए सिरे से नए नेता का चुनाव हो सकता है और हरियाणा की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल सामूहिक इस्तीफे दे सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि जजपा के कई विधायक सरकार की मदद कर सकते हैं। यानि जजपा में टूट हो सकती है। जेजेपी के देवेंद्र बबली,ईश्वर सिंह,रामनिवास,जोगीराम और रामकुमार गौतम चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। निर्दलीय विधायक सरकार की खेमें में बताए जा रहे हैं। सारी प्रक्रिया के बाद नए सिरे से हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल गठित किया जाएगा।
राजभवन में बड़े लंच की तैयारी(Preparation for big lunch at Raj Bhavan)
उधर बताया जा रहा है कि सारे प्रकरण के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्राइवेट गाड़ी मंगवाई है। चंडीगढ़ कार सेक्शन में तीन गाडियां तैयार कर दी गई हैं। कहा यह भी जा रहा है कि पूरी सियासी गहमागहमी के बीच हरियाणा राजभवन में भी अलर्ट है। राजभवन में एक हजार आदमियों के लिए लंच की तैयारी चल रही है।
हरियाणा सरकार की मौजूदा स्थिति(Current status of Haryana Government)
जजपा से गठबंधन टूटने का संकेत कैसे मिला? डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला सोमवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। हालांकि पहले वे हर बार मीटिंग के बाद मीडिया से बात जरूर करते थे। चौटाला-नड्डा की मुलाकात के बाद भाजपा की ओर से भी गठबंधन को लेकर किसी भी नेता के द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया।
भाजपा के पास बहुमत का जुगाड़ है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 41 भाजपा, 30 कांग्रेस, 10 जजपा, 1 इनेलो, 1 हलोपा और 7 निर्दलीय हैं। बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए।
अभी भाजपा के पास 41 और 7 निर्दलीय और एक हलोपा विधायक का समर्थन है। ऐसे में भाजपा के पास बहुमत के 46 के आंकड़े से 3 ज्यादा सीटें बन रही हैं।
यह पढ़ें:
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी भूचाल, भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा
Haryana: 41 इंस्पेक्टरों का डीएसपी पद पर हुआ प्रमोशन, गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने जारी किए आदेश