डर और आतंक का माहौल खत्म करने के लिए भाजपा जरूरी – सुनील जाखड़
Lok Sabha Elections 2024
प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले जो कहा करके दिखाया, भविष्य में भी ऐसा ही होगा
खुशहाल पंजाब के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें मतदाता
चंडीगढ़, 31 मई: Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में डर और आतंक का माहौल खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी जरूरी है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। भाजपा ने कहा था अयोध्या में राम मंदिर बनवाएंगे, राम मंदिर बनवाया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, मात्र 10 वर्षों में किसानों की आय दोगुनी करके दिखाई। यह कहना है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, जोकि पंजाब के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। जाखड़ ने कहा कि गरीब को पक्के घर, शौचालय और गैस कनेक्शन देने की जो बात प्रधानमंत्री ने कही उसे पूरा करके दिखाया। अब मोदी पंजाब की समस्याओं का हल करने की बात कर रहे हैं तो यकीनन वो करेंगे, यह सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। पहली जून को पंजाब देश की अगली सरकार चुनने जा रहा है ऐसे में मेरी मतदाताओं से यही अपील है कि भाजपा के सभी 13 प्रत्याशियों को जितवाकर केंद्र में भेजें और पंजाब को एक फिर देश का नंबर एक राज्य बनाने में सहयोग करें।
यूपी की तरह पंजाब भी पकड़ेगा विकास की रफ्तार
जाखड़ बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश ने विकास की राह पकड़ ली है। यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार करते हुए वहां से माफिया राज का पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। नतीजा यह है कि पंजाब के आधे से ज्यादा उद्योगपति अपनी फैक्ट्रियां यूपी में लगाना चाहते हैं। पंजाब की समस्याओं का हल करने क लिए मजूबत नेतृत्व की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ही दे सकती है।
जेल के डर से आप और कांग्रेस में समझौता
जाखड़ ने कहा कि सवाल यह है कि पंजाब क्यों पिछड़ गया। वजह यह है कि पंजाब लोगों ने आम आदमी पार्टी को बदलाव की उम्मीद से चुना था, लेकिन आप नेताओं ने सरकार बनने के बाद सिर्फ अपनी जेबें भरने काम किया है। आज यह भ्रष्टाचारी नेता लोगों से वोट इसलिए मांग रहे हैं ताकि वह जेल जाने से बच सके, इनका पंजाब की समस्याओं या तरक्की से कोई वास्ता नहीं है। कांग्रेस और आप का समझौता भी इसी डर की वजह से हुआ है। पंजाब में नशा बड़ी समस्या है, युवतियां आज आप नेताओं के घर जाने से डरती हैं क्योंकि उनकी इज्जत सुरक्षित नहीं है। पंजाब के लाखों किसानों की किसान सम्मान निधि सिर्फ केवाईसी नहीं होने की वजह से रूक गई, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने कभी भी आप की इन नापाक करतूतों पर अपना मुंह तक नहीं खोला। कांग्रेस को अपने कुकर्मों का डर सता रहा है। यही इस इंडी गठबंधन होने की मुख्य वजह है।
पंजाब की हर समस्या होगा स्थायी हल
सिख समुदाय 70 वर्षों से करतारपुर कोरिडोर खुलने के लिए अरदास कर रहा था। हिंदू सैंकड़ों वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना देख रह थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कोरिडोर भी खोला और राम मंदिर भी बनवाया। अब गृहमंत्री अमित शाह खुद बोल रहे हैं कि मैं पंजाब के अंदर से नशे को जड़ से खत्म कर दूंगा। चाहे हमें नेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कितने ही आफिस क्यों न खोलने पड़े। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पंजाब में आकर खुद कहती हैं कि पंजाब के उदयोगपतियों व व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनका स्थायी हल निकालने में वह मदद करेंगी। तो शंका और डर किस बात की है। भाजपा ही पंजाब की हर समस्या का स्थायी हल है इसलिए पंजाब लोग इस अवसर को हाथ से जाने न दें। भाजपा के पक्ष में वोट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं।