उत्तराखंड में कांग्रेस के कुनबे में फिर सेंध की तैयारी में भाजपा, उपचुनाव से पहले एक कद्दावर नेता थाम सकते हैं दामन
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

उत्तराखंड में कांग्रेस के कुनबे में फिर सेंध की तैयारी में भाजपा, उपचुनाव से पहले एक कद्दावर नेता थाम सकते हैं दामन

उत्तराखंड में कांग्रेस के कुनबे में फिर सेंध की तैयारी में भाजपा

उत्तराखंड में कांग्रेस के कुनबे में फिर सेंध की तैयारी में भाजपा, उपचुनाव से पहले एक कद्दावर नेता था

चंपावत विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा अपनी धुर विरोधी कांग्रेस के भीतर बड़ी सेंध लगाने की फिराक में है। सियासी गलियारों में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं गरमा रही हैं। अटकलें हैं कि दिग्गज नेता ने नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात भी कर ली है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं, जिससे अटकलों को और ज्यादा हवा लग गई है। विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस के भीतर हुए नेतृत्व परिवर्तन से एक खेमा नाखुश है। माना जा रहा है कि यह खेमा कभी भी कांग्रेस के भीतर लावा बनकर फूट सकता है।

कांग्रेस में अंसतोष और नाराजगी पर सत्तारूढ़ भाजपा की भी निगाह लगी है। सियासी हवाओं में दलबदल की चर्चाएं तेजी से तैर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के एक दिग्गज नेता जो खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं, भाजपा के केंद्रीय और प्रांतीय नेतृत्व के संपर्क में हैं।

राजनीतिक पुनर्वास का पूरा प्लान

चर्चा है कि सबकुछ अनुकूल रहा तो दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पार्टी के पास दिग्गज नेता को राजनीतिक पुनर्वास का पूरा प्लान है। अटकलें तो यहां तक हैं कि उन्हें 2024 में टिहरी लोस सीट से चुनाव लड़ाने से लेकर उनकी सीट पर उपचुनाव तक की भूमिका बांध दी गई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर माना कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।